Advertisement
बीस लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
पटना : पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या नौ पर खड़ी भभुआ-इंटरसिटी एक्सप्रेस में छापेमारी के बाद जीआरपी की टीम ने बीस लाख का हेरोइन बरामद किया है. साथ ही तस्कर मो मुजनील उर्फ बाबू खान काे पकड़ा गया है. यह धनबाद के धनसार का रहनेवाला है और सारे हेरोइन की पुड़िया बना कर अपने पास […]
पटना : पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या नौ पर खड़ी भभुआ-इंटरसिटी एक्सप्रेस में छापेमारी के बाद जीआरपी की टीम ने बीस लाख का हेरोइन बरामद किया है. साथ ही तस्कर मो मुजनील उर्फ बाबू खान काे पकड़ा गया है. यह धनबाद के धनसार का रहनेवाला है और सारे हेरोइन की पुड़िया बना कर अपने पास रखा था. पूछताछ में उसने बताया कि वह हेरोइन आरा से लेकर आ रहा था और धनबाद लेकर जाना था. उसने गिरोह के सरगना का भी नाम पुलिस को बताया है. पुलिस सरगना को पकड़ने के लिए आरा में छापेमारी कर रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख कीमत : पकड़े जाने के बाद तस्कर बाबू खान ने पुड़िया को होमियोपैथिक दवा बता कर टालने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस की टीम ने पकड़ लिया कि पुड़िया में हेरोइन है. हर पुड़िया में एक ग्राम स्मैक था. जीआरपी के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया वह पटना जंकशन पर ही पकड़ा गया. बरामद हेराेइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीस लाख आंकी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement