Advertisement
स्कूलों में प्रेरणा दूत
परफाॅरमेंस के आधार पर होगा शिक्षक व छात्रों का चयन स्कूली शिक्षा में सुधार लाने की पहल अनुपम कुमारी पटना : अब प्रत्येक स्कूल में दो प्रेरणा दूत का चयन किया जायेगा. शिक्षा में सुधार करने के उद्देश्य से स्कूल में प्रतिमाह एक बेहतर शिक्षक और एक बच्चे का चयन होगा, ताकि स्कूल के अन्य […]
परफाॅरमेंस के आधार पर होगा शिक्षक व छात्रों का चयन
स्कूली शिक्षा में सुधार लाने की पहल
अनुपम कुमारी
पटना : अब प्रत्येक स्कूल में दो प्रेरणा दूत का चयन किया जायेगा. शिक्षा में सुधार करने के उद्देश्य से स्कूल में प्रतिमाह एक बेहतर शिक्षक और एक बच्चे का चयन होगा, ताकि स्कूल के अन्य शिक्षक और बच्चे भी उनसे प्रेरणा ले सकें. ये प्रेरणा दूत के नाम से जाने जायेंगे. प्रेरणा दूत के चयन करने की जिम्मेवारी स्कूल प्राचार्य की होगी.
यह होगी प्रक्रिया
शिक्षकों के प्रतिदिन के कार्यों के अाधार पर इनका चयन होगा. स्कूल में शिक्षकों के आने के समय से लेकर उनकी कक्षाओं में जाने तक का समय नोट किया जायेगा. इसके अलावा उनसे बच्चे कितने संतुष्ट हैं.
उनके विषयों का परफाॅरमेंस कैसा है. क्लास के अलावा छात्र हित में अन्य गतिविधियों में शामिल आदि तथ्यों के अाधार पर शिक्षक का चयन प्ररेण दूत के रूप में किया जायेगा. वही आधार बच्चों के चयन का भी होगा. वह अपने स्कूल का सबसे बेहतरीन छात्र के रूप में जाना जायेगा. इसकी सूची प्रतिमाह डीइओ कार्यालय को भेजी जायेगी. पूरे वर्ष जिस स्कूल के शिक्षकों का चयन सबसे अधिक बार होगा. वह उस वर्ष के प्रेरक दूत के रूप में जाने जायेंगे.
मेंटेन होगा रजिस्टर
इस कार्य के लिए अलग से रजिस्टर बनाया जायेगा. इसमें 12 महीने तक शिक्षकों का नाम और उनके कार्यों का विवरण दर्ज किया जायेगा, ताकि पूरे स्कूल के शिक्षकों और छात्राें के बीच वे प्रेरक के रूप में जाने जायें. इसकी मॉनीटरिंग स्कूल के प्राचार्य करेंगे. प्राचार्य बच्चों के ज्ञान के स्तर की भी जांच करेंगे. वहीं, बच्चे कितने अनुशासन में रहते हैं, इसकी जिम्मेवारी प्रेरक दूत शिक्षक की होगी.
बेहतर करने का प्रयास करेंगे शिक्षक और बच्चे
स्कूल में बेहतर शिक्षा व्यवस्था लागू हो सके इसके लिए उनके बीच प्रतियोगिता की भावना जागृत करनी होगी. ये केवल बच्चों पर लागू नहीं होगी, बल्कि शिक्षकों पर भी लागू होगी. ऐसा करने से स्कूल के शिक्षक और बच्चे बेहतर करने का प्रयास करेंगे.
मेदो दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement