Advertisement
क्रिकेट के झगड़े ने ली जान
विवाद : खेल का मैदान बना रणक्षेत्र , युवक काे पीटा मनेर : थाना क्षेत्र के छिहतर गांव के रहनेवाले युवक की हत्या की घटना के बाद माहौल भड़क उठा है. इस माहौल को देख कर मनेर पुलिस ने अतिरिक्त जिला पुलिस बल की टुकड़ी मंगायी है. हालांकि, मृतक के चाचा ने इस मामले 12 […]
विवाद : खेल का मैदान बना रणक्षेत्र , युवक काे पीटा
मनेर : थाना क्षेत्र के छिहतर गांव के रहनेवाले युवक की हत्या की घटना के बाद माहौल भड़क उठा है. इस माहौल को देख कर मनेर पुलिस ने अतिरिक्त जिला पुलिस बल की टुकड़ी मंगायी है.
हालांकि, मृतक के चाचा ने इस मामले 12 लोगों को नामजद बनाया है. शव के थाना में आने के बाद एनएच- 30 पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही. जानकारी के अनुसार मगंलवार की सुबह में मनेर के गांधी मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान छिहत्तर गांव के युवकों के बीच कुछ कहा-सुनी हो गयी थी. इस दौरान अन्य युवकों ने मिल कर मनीष उर्फ रोहन(23 वर्ष) को लाठी, डंडे व बैट से पीट- पीट कर गंभीर रूप से लहूलुहान कर डाला था.
उसे आनन- फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देख कर डाॅक्टरों ने पटना रेफर कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. खबर सुनते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
गांव के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश उबल पड़ा. आक्रोशित लोग सुबह से ही मनेर थाने के पास काफी संख्या में जमा हो गये. इसे देख कर मनेर पुलिस ने अतिरिक्त जिला बल को मंगाया. इधर, ग्रामीण इस घटना को लेकर सड़क पर उतरने के मूड में थे, पर युवक का शव आते ही परिजन उसे लेकर गांव चले गये.
हालांकि, शव पहुंचने के बाद एनएच- 30 पर करीब आधा घंटा के लिए जाम की स्थिति बनी रही. काफी संख्या में लोग थाना में जुट गये. इसके बाद मनेर पुलिस की मौजूदगी में युवक का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर कराया गया. इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल कायम है. इधर, मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस अपने स्तर से गांव में शांति कायम करने में जुटी है. वहीं, मृतक के चाचा के बयान पर नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हिरासत में लिये गये विक्की को जेल भेज दिया गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement