Advertisement
बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज, आज भी रहेंगे बादल
हल्की बूंदाबांदी ने बढ़ायी बेचैनी बिहार के पास से गुजर रहा है कम दबाव का क्षेत्र पटना : उत्तराखंड के मौसम में हुए बदलाव का असर पटना में भी पड़ा. सुबह 5.30 बजे और फिर शाम में राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. सुबह की हल्की बारिश के बाद नौ बजे धूप खिली […]
हल्की बूंदाबांदी ने बढ़ायी बेचैनी
बिहार के पास से गुजर रहा है कम दबाव का क्षेत्र
पटना : उत्तराखंड के मौसम में हुए बदलाव का असर पटना में भी पड़ा. सुबह 5.30 बजे और फिर शाम में राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. सुबह की हल्की बारिश के बाद नौ बजे धूप खिली लेकिन कुछ देर बाद दोबारा से बादल घिर आये.
इस कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी और लोगों को गरमी से राहत मिली. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार को भी बादल छाये रहेंगे. हालांकि, बीच-बीच में धूप भी खिलेगी.
उत्तराखंड में मौसम बदलने से झारखंड के ऊपर सोमवार की देर रात में ही कम दबाव का क्षेत्र बन गया. यह कम दबाव का क्षेत्र बिहार के क्षेत्रों से होते हुए बंगाल की ओर बढ़ रहा है और यह बुधवार तक अपना असर दिखायेगा, गुरुवार से मौसम फिर साफ हो जायेगा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 10 फरवरी के बाद से तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही थी. इस हल्की बूंदाबांदी से उमस भी बढ़ गयी है.
बुधवार को भी बादल छाये रहेंगे. हालांकि ये इतने घने नहीं होंगे कि धूप की रोशनी लगातार रोक सके. बारिश की आशंका नहीं है. मंगलवार को बदले मौसम का असर उत्तराखंड के बाद झारखंड पर बने कम दबाव के क्षेत्र से
हुआ है.
आके गिरी, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement