Advertisement
जया एकादशी कल, पापों से मुक्ति के लिए करें उपवास
पटना : माघ मास के शुल्क पक्ष गुरुवार को जया एकादशी होगी. इस दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा कर उपवास रखते हैं. शास्त्रों के मुताबिक इस पूजा को अगर विधि-विधान से की जाये, तो पापों से मुक्ति मिल जाती है. कैसे शुरू हुआ यह व्रत : एक बार देवता के राजा इंद्र ने एक […]
पटना : माघ मास के शुल्क पक्ष गुरुवार को जया एकादशी होगी. इस दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा कर उपवास रखते हैं. शास्त्रों के मुताबिक इस पूजा को अगर विधि-विधान से की जाये, तो पापों से मुक्ति मिल जाती है.
कैसे शुरू हुआ यह व्रत : एक बार देवता के राजा इंद्र ने एक गंधर्व से रूष्ट होकर उसे पत्नी सहित पिशाच बनने का श्राप दे दिया. इस प्रभाव से गंधर्व और उनकी पत्नी पिशाच योनि में आ गये और पृथ्वी पर भटकते रहे. ऐसे ही अनेक वर्ष गुजर गये. एक बार उन्हें एक ऋषि मिले. उन्होंने पिशाच योनि से मुक्ति के लिए जया एकादशी व्रत करने को कहा. पिशाच योनि में गये गंधर्व ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ विधिपूर्वक जया एकादशी का व्रत किया. उसके प्रभाव से उन्हें पिशाच योनि से छुटकारा मिला.
और वे पुन: गंधर्व बन गये. ऐसी मान्यता है कि जया एकादशी का व्रत जो कोई करता है उसे सद्गति प्राप्त होती है.कोट : जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और उपवास रखा जाता है. पूजा के पूर्व अगर भक्त गंगा स्नान करें, तो सर्वोत्तम है. पूजा के दौरान सांसारिक मोह से खुद को दूर रखना और दान के साथ पूजा संपन्न करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement