18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर-हावड़ा एक्स में बरातियों को पीटा

फुलवारीशरीफ/बख्तियारपुर/मोकामा : हावड़ा- दानापुर एक्सप्रेस से कोलकाता से लौट रहे बरातियों और परीक्षार्थियों के बीच जम कर मारपीट हुई. परीक्षार्थियों ने महिलाओं को भी पीटा और छेड़खानी की. फुलवारीशरीफ के मिंहाज नगर निवासी मो हसीब के बेटे की बरात कोलकाता से हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस से वापस आ रही थी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह दानापुर-हावड़ा […]

फुलवारीशरीफ/बख्तियारपुर/मोकामा : हावड़ा- दानापुर एक्सप्रेस से कोलकाता से लौट रहे बरातियों और परीक्षार्थियों के बीच जम कर मारपीट हुई. परीक्षार्थियों ने महिलाओं को भी पीटा और छेड़खानी की.
फुलवारीशरीफ के मिंहाज नगर निवासी मो हसीब के बेटे की बरात कोलकाता से हावड़ा-दानापुर एक्सप्रेस से वापस आ रही थी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह दानापुर-हावड़ा अप ट्रेन की एस–वन बोगी में बड़हिया स्टेशन पर आइटीआइ के दर्जनों परीक्षार्थी घुस आये़ इसी बोगी में 50 सीटें आरक्षित कर कोलकाता से बरात पटना लौट रही थी़ परीक्षार्थियों व बरातियों के बीच सीट के लिए झड़प हो गयी तथा मारपीट होने लगी. इसी बीच परीक्षार्थियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोक दिया और बरातियों की जम कर पिटाई की़ मारपीट की इस घटना में फुलवारीशरीफ के मो निजामुद्दीन व मो दानिश गंभीर रूप जख्मी हो गये़ वहीं, मारपीट की इस घटना में सम्मिलित दो हमलावरों को बरातियों ने पकड़ लिया तथा बख्तियारपुर रेल पुलिस को सौंप दिया़ घटना को लेकर जख्मी मो निजामुद्दीन ने रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
दो आरोपित गिरफ्तार: घटनास्थल मोकामा रेल थाना क्षेत्र में रहने के कारण मामले व गिरफ्तार आरोपितों को मोकामा रेल थाना भेज दिया गया.घटना को अंजाम देनेवाले दोनों आरोपितों में संतोष कुमार (बड़हिया) और हरषी कुमार (नवादा) शामिल हैं.
मारपीट में तीन जख्मी
मनेर. मगंलवार को मनेर गांधी मैदान के परिसर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान छिहत्तर गांव के ही मनीष कुमार व बिट्टू कुमार में आपस में जम कर मारपीट हुई . इस दौरान बिट्टू ने बैट से मनीष के सिर पर वार कर लहूलुहान कर कर दिया.
इसके अलावे दो अन्य लोग भी घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने मनीष को पटना रेफर कर दिया. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें