Advertisement
जेल में बंद रिटायर्ड डीएसपी की हार्ट अटैक से मौत
पटना/फुलवारीशरीफ : हत्या और आर्म्स एक्ट के आरोप में बेऊर जेल में बंद रिटायर्ड डीएसपी महेश महतो (67) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जेल के विजिलेंस वार्ड में महेश महतो को दोपहर में 2.45 बजे सांस लेने में तकलीफ हुई और हृदय में दर्द शुरू हुआ. उन्हें जेल अस्पताल में भरती कराया गया. […]
पटना/फुलवारीशरीफ : हत्या और आर्म्स एक्ट के आरोप में बेऊर जेल में बंद रिटायर्ड डीएसपी महेश महतो (67) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जेल के विजिलेंस वार्ड में महेश महतो को दोपहर में 2.45 बजे सांस लेने में तकलीफ हुई और हृदय में दर्द शुरू हुआ. उन्हें जेल अस्पताल में भरती कराया गया.
सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्हें दो साल पहले सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था. दरअसल दरभंगा के कबड़ा गांव के रहनेवाले महेश महतो डीएसपी से रिटायर्ड थे. उन पर हत्या करने का आरोप था. वर्ष 2014 में सीबीआइ ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उन्हें हत्या व आर्म्स एक्ट के आरोप में जेल भेजा गया था. तब से वे बेऊर जेल के विजिलेंस वार्ड में बंद थे. उनके मामले में सीबीआइ की अदालत में सुनवाई चल रही थी. बेऊर के जेल अधीक्षक शिवेंद्र प्रियदर्शी ने बताया कि उन्हें बचाने का डॉक्टरों ने भरपूर कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement