Advertisement
फुलवारी से एम्स तक बनेगी फोर लेन सड़क
विधायक श्याम रजक ने कहा, सुरक्षित व खुशहाल फुलवारी पहली प्राथमिकता फुलवारीशरीफ : जदयू नेता व पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि फुलवारीशरीफ से एम्स तक की सड़क की स्थिति खस्ताहाल हो गयी है, जिससे आये दिन वाहन दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है. वे जब इस रास्ते से […]
विधायक श्याम रजक ने कहा, सुरक्षित व खुशहाल फुलवारी पहली प्राथमिकता
फुलवारीशरीफ : जदयू नेता व पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि फुलवारीशरीफ से एम्स तक की सड़क की स्थिति खस्ताहाल हो गयी है, जिससे आये दिन वाहन दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है. वे जब इस रास्ते से गुजरते हैं, तो उनका सिर शर्म से झुक जाता है. अब इसका चौड़ीकरण कर फोर लेन बनाया जायेगा. सुरक्षित,सुंदर व खुशहाल फुलवारीशरीफ उनकी पहली प्राथमिकता है.
इसके आलावे फुलवारीशरीफ प्रखंड परिसर में ही नगर परिषद का नया भवन बनाया जायेगा. इसके लिए फुलवारीशरीफ सीओ को जमीन उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. इसकी जानकारी पूर्व मंत्री श्याम रजक ने सोमवार को नगर परिषद में आयोजित बजट बैठक के बाद पत्रकारों को दी.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि शहर में एम्स तक की एनएच-98 सड़क का पीसीसी निर्माण कराया जायेगा. अगले छः माह में एम्स तक एनएच-98 पूरी तरह सुरक्षित व चौड़ी हो जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश भी दिये गये हैं. जल्द ही काम शुरू हो जायेगा. सड़क के दोनों ओर पर्याप्त बिजली की भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार जान-बूझ कर इस मार्ग के निर्माण की राशि रोके हुई हैं. पटना से औरंगाबाद को जोड़नेवाली महत्वपूर्ण सड़क की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेवार है.
उन्होंने कहा कि फुलवारीशरीफ में बिजली, शिक्षा, सड़क, सामुदायिक भवन समेत अन्य सुविधाओं की कभी कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. इससे पूर्व नगर परिषद में वर्ष 2016-17 का लाभ बजट पेश किया गया. इस बजट में कुल अनुमानित आय 60 करोड़ 96 लाख 97 हजार 500, जबकि कुल अनुमानित व्यय 59 करोड़ 67 लाख 500 है. इस बजट में नगर परिषद को हाइटेक बनाने के लिए पूरे क्षेत्र को वाइ-फाइ व सीसीटीवी से लैस करने की बात कही गयी है. बैठक में चेयरमैन खालदा युसूफ समेत तमाम वार्ड पार्षद मौजूद थे.
राष्ट्रीय पुनर्वास सम्मेलन का समापन : फुलवारीशरीफ. अगले साल फिर मिलेंगे, एक नये विषय व नये संकल्प के साथ. भारतीय पुनर्वास परिषद, भारत सरकार व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च की ओर से आयोजित पुनर्वास विशेषज्ञों का तीन दिवसीय 7वां नेशनल रिहैब मीट 2016 आज संपन्न हो गया. समापन सह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement