पटना : सड़क पर कचरा और व्हाट्स एप पर वार्ता. निगमकर्मियों की हड़ताल को समाप्त कराने के प्रयास में नयी तकनीक का भी दखल हुआ. रविवार का दिन छुट्टी का होता है, लेकिन छह दिनों से छुट्टी पर गये निगमकर्मियों की छुट्टी खत्म हो गयी. अब शहर में फैला कचरा सोमवार से हटेगा. कार्यालय बंद […]
पटना : सड़क पर कचरा और व्हाट्स एप पर वार्ता. निगमकर्मियों की हड़ताल को समाप्त कराने के प्रयास में नयी तकनीक का भी दखल हुआ. रविवार का दिन छुट्टी का होता है, लेकिन छह दिनों से छुट्टी पर गये निगमकर्मियों की छुट्टी खत्म हो गयी. अब शहर में फैला कचरा सोमवार से हटेगा. कार्यालय बंद होने के कारण मोबाइल फोन व व्हाट्स एप पर दिन भर बातचीत चलती रही. शनिवार से नरम पड़े हड़तालियों पर प्रशासन का प्रेशर रंग लाया. दिन भर निगम प्रशासन और हड़तालकर्मियों के बीच बातचीत के बाद शाम में बैठक हुई और हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी.
सूत्रों के अनुसार प्रशासन के दवाब के बाद हड़ताल वापस ली गयी. जिन मांगों को लेकर कर्मी अड़े हुए थे, उसी पर वे नरम हो गये. इसके पहले भी कई मजदूर हड़ताल से अलग हो गये थे. डिप्टी सीएम के बयान के बाद अचानक बैकफुट पर आये यूनियनवाले यह
नहीं बता पा रहे हैं कि जब पहले ही इन मांगों को नहीं मानने का बयान दे दिया गया था, तो फिर क्यों हड़ताल जारी रखी गयी.
मेयर और नगर आयुक्त के साथ हुई वार्ता
मेयर व नगर आयुक्त के साथ शाम में नगर निगम स्टाफ यूनियन के बीच हुई वार्ता के बाद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की. मौर्यलोक में उपस्थित मजदूरों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मांगों पर पहले ही समझौता हो चुका है.
हड़ताल दैनिक मजदूरों के मानदेय में वृद्धि के लिए की गयी था. मेयर और नगर आयुक्त ने समझौते के बिंदुओं को गंभीरता से लिया और सकारात्मक कार्रवाई करते हुए सशक्त स्थायी और निगम पर्षद की अगली बैठक में कर्मचारियों के हित में फैसले लिये जायेंगे. दैनिक मजदूरी बढ़ाने के प्रस्ताव को अगली बैठक में मंजूरी के लिए लाया जायेगा. इसके अलावा वरीयता सूची भी शीघ्र प्रकाशित की जायेगी, ताकि नियमितीकरण की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि निगम में प्रभारी कर्मचारियों के लिए एक नीति बनाने पर नगर आयुक्त सहमत हो गये हैं, जिससे प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. वार्ता में मेयर ने आश्वस्त किया कि आजीवन पारिवारिक पेंशन ऑप्शन और व्यक्ति विशेष के कर संग्राहक के मामले में हल निकालने में कठिनाई होगी. सभा को नीरज वर्मा, निवास गुप्ता, राजमोहर सिंह, चौधरी पार्वती रमण, सतीश मिश्रा, सुरेंद्र कुमार और मो आरिफ ने संबोधित किया.