Advertisement
मां शारदे की पूजा कर मांगा आशीष
आस्था . जगह-जगह बने पूजा पंडाल, वैदिक मंत्रोचार से पूरा शहर रहा गुंजायमान पटना : विद्या व बुद्धि की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा शनिवार को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से घरों, मंदिरों, शिक्षण संस्थानों व जगह-जगह बने पूजा पंडालों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हुई. धूप, दीप और वैदिक […]
आस्था . जगह-जगह बने पूजा पंडाल, वैदिक मंत्रोचार से पूरा शहर रहा गुंजायमान
पटना : विद्या व बुद्धि की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा शनिवार को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से घरों, मंदिरों, शिक्षण संस्थानों व जगह-जगह बने पूजा पंडालों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हुई. धूप, दीप और वैदिक मंत्रोचार से पूरा शहर गूंजायमान रहा. विद्यार्थियों ने दिन भर मां सरस्वती की पूजा की. स्कूलों में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी. जहां बच्चों ने मां की पूजा कर पढ़ाई में बेहतर करने का वरदान मांगा.
इन स्कूलों में हुई पूजा : बालक हाइस्कूल, गर्ल्स हाइस्कूल शास्त्रीनगर व कदमकुआं स्थित राजकीय नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों ने सरस्वती पूजा का आयोजन किया. बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा पूरे विधि-विधान से की. इसके बाद बच्चों से मिलने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू व समर्पण के निदेशक डॉ शिवाजी कुमार स्कूल पहुंचे. दृष्टिहीन विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
समाज की महिलाएं शिक्षित हो : बाजार समिति स्थित संत लुसिया कॉन्वेंट स्कूल में 8वां स्थापना दिवस सह सरस्वती पूजा मनायी गयी. मौके पर अरवी व फारसी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर तौकीर आलम ने कहा कि यदि महिलाएं पूर्ण रूप से शिक्षित हो, तो समाज में कभी भी कमजोर नहीं होंगी.
लालजी टोला में धूमधाम से मनी सरस्वती पूजा : पटना. लालजी टोला में मां सरस्वती की पूजा की गयी . नवयुवक संघ की ओर से आयोजित इस पूजा में शनिवार सुबह 7 बजे से विद्या, बुद्धि व ज्ञान की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा हुई. वहीं यारपुर खगौल रोड स्थित मॉडल कॅमशियल इंस्टीच्यूट मेंे ज्योित कुमार उर्फ ज्योित बाबा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मां शारदे की पूजा-अर्चना की.
वसंत उत्सव का आयोजन : पटना सिटी. किला रोड स्थित शिवम प्रोग्रेसिव कॉन्वेंट में शनिवार को वसंत उत्सव का आयोजन हुआ. इसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई.
इसके बाद अभिषेक, किशन, पायल, साक्षी, अभिषेक सिन्हा, सुमित व सुमित भारती ने नृत्य, गीत व नाटक की प्रस्तुति की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की निदेशक सीमा कर्मशील ने की. द ड्रीम आर्ट्स एकेडमी में भी राहुल कुमार की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement