27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम में अपराध रोकने की इच्छाशक्ति नहीं

विशेश्वर ओझा की हत्या पर गरमायी राजनीित, सुशील मोदी ने जताया दुख पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की जघन्य हत्या पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण के लिए बैठक कर रहे हैं, लेकिन अपराधी बेलगाम हैं. मुख्यमंत्री की अपराध रोकने […]

विशेश्वर ओझा की हत्या पर गरमायी राजनीित, सुशील मोदी ने जताया दुख
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की जघन्य हत्या पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण के लिए बैठक कर रहे हैं, लेकिन अपराधी बेलगाम हैं. मुख्यमंत्री की अपराध रोकने की इच्छाशक्ति समाप्त हो गई है
अपराध नियंत्रण में कड़े निर्देश से परहेज क्यों : मंगल : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में अपराध नियंत्रण की दिशा में मुख्यमंत्री के दिये छायावादी निर्देश का निहितार्थ क्या है. कड़ा निर्देश–आदेश देने से वे परहेज क्यों कर रहे हैं.
पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार को साफ–साफ बताना चाहिए कि अपराध के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति क्या और कहां है. इसे लागू करने में कौन बाधा उत्पन्न कर रहा है. मंगल पांडेय ने विशेश्वर ओझा की हत्या पर रोष व दुख जताते हुए कहा है कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. पांडेय ने सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर अपराधी गिरफ्तार नहीं होता है तो भाजपा पूरे राज्य में आंदोलन छेड़ेगी.
बिहार में कानून का राज नहीं: अश्विनी चौबे : भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने विशेश्वर ओझा की हत्या की कड़ी निंदा करगे हुए कहा है कि बिहार में कानून का नहीं बम, बारुद व एके 47 का राज है.
राज्य में राजनैतिक हत्याएं हो रही है. सत्ता में बैठे लोग अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार, भाजपा सांसद डाॅ सीपी ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डाॅ संजय मयूख, प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने भी विशेश्वर ओझा की हत्या पर दुख गहरा दुख जताया है.
हत्यारे के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : नीरज कुमार
भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या पर जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षजनीरज कुमार ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. मामले की तेजी से जांच चल रही है.
हत्यारे की पहचान कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. भाजपा जो 72 घंटे के समय सीमा की बात कर रही है तो यह बड़ा समय है. बिहार पुलिस इतनी सक्षम है कि चंद घंटे में ही मामले की तह तक जायेगी और हत्यारा सलाखों के पीछे होगा.
बिहार में आतंक का राज, दहशत का माहौल : मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने विशेश्वर ओझा की हत्या पर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में आतंक का राज है.
जनता के प्रतिनिधि मारे जा रहे हैं. राज्य में दहशत का माहौल हो गया है. न्यायालय और केंद्र सरकार इस पर हस्तक्षेप करे. अब तक केंद्र हस्तक्षेप नहीं कर रही है, यह आश्चर्य की बात है. उन्होंने कहा कि किशनगंज के ठाकुरगंज में दलित महिला लापता है.
वहां उसके साथ जूनियर इंजीनियर यौन शोषण कर रहे थे. इस घटना की शिकायत के बाद जूनियर इंजीनियर का तबादला कर दिया गया था, लेकिन स्थानीय विधायक की पैरवी पर उनकी पोस्टिंग वहीं कर दी गयी. वही, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने भी विशेश्वर ओझा की हत्या को ‘राजनीतिक-हत्या’ करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें