35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशनकारियों पर लाठीचार्ज

आज पूरे बिहार में एआइएसएफ मनायेगा प्रतिरोध दिवस पटना विश्वविद्यालय कराया जायेगा बंद, निकलेगा राजभवन मार्च पटना : एआइएसएफ की भूख हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. अनशनकारियों के समर्थन में छात्र डीडीइ व पीयू ऑफिस बंद कराने के बाद कुलपति आवास पहुंचे. यहां छात्रों ने प्रदर्शन किया. इसी दौरान छात्रों पर पुलिस […]

आज पूरे बिहार में एआइएसएफ मनायेगा प्रतिरोध दिवस
पटना विश्वविद्यालय कराया जायेगा बंद, निकलेगा राजभवन मार्च
पटना : एआइएसएफ की भूख हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. अनशनकारियों के समर्थन में छात्र डीडीइ व पीयू ऑफिस बंद कराने के बाद कुलपति आवास पहुंचे. यहां छात्रों ने प्रदर्शन किया. इसी दौरान छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसायीं. इसमें एआइएसएफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव सहित कई छात्राएंं घायल हो गयीं.
अनशनकारी विद्यानंद, परवेज, मुकेश व दो छात्राओं की स्थिति गंभीर. छात्रों ने बताया कि कुलपति आवास पर प्रदर्शन के दौरान पीरबहोर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे और नारा लगा रहे छात्रों को शांत कराने की कोशिश की. बाद में पुलिस छात्रों से गाली-गलौज करने लगी. इसका आकाश गौरव ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं.
पुलिस जवान लव कुमार सिंह ने छात्रा काजोल कुमारी के पेट पर लाठी से प्रहार कर दिया. साथ ही अन्य पुरुष सिपाहियों ने छात्रा श्वेता सिंह, निशा, नंदनी, प्रशंसा गौतम की भी पिटाई की. बाद में कुलपति कार्यालय से कोई जवाब नहीं मिलने पर छात्र पुन: वहीं धरने पर बैठ गये. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ एआइएसएफ महिला आयोग व कोर्ट की शरणमें जायेगा.
इस घटना के विरोध में संगठन शुक्रवार को पूरे राज्य में प्रतिरोध दिवस मनायेगा. साथ ही पटना विश्वविद्यालय को बंद करायेगा और राजभवन मार्च निकालेगा. जिला सचिव रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि पीयू प्रशासन व कुलसचिव की मौजूदगी में निहत्थे छात्र-छात्राओं पर पुलिस द्वारा लाठी बरसायी गयी. अनशनकारी छात्रों की हालत बिगड़ने पर भी पीयू प्रशासन मौन है. मुख्यमंत्री व राज्यपाल भी इस मामले पर मौन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें