Advertisement
डीएवी को हटाने का नोटिस
सीबीएसइ ने डीएवी, विद्युत बोर्ड का किया निरीक्षण, कई प्वाइंट पर उठे सवाल पटना : विद्युत बोर्ड ने डीएवी प्रशासन को स्कूल हटाने का नोटिस दिया है. जल्द ही अब डीएवी, बीएसइबी को यहां से हटा दिया जायेगा. मार्च में सीबीएसइ 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम है, इसलिए स्कूल को हटाने का आदेश फिर […]
सीबीएसइ ने डीएवी, विद्युत बोर्ड का किया निरीक्षण, कई प्वाइंट पर उठे सवाल
पटना : विद्युत बोर्ड ने डीएवी प्रशासन को स्कूल हटाने का नोटिस दिया है. जल्द ही अब डीएवी, बीएसइबी को यहां से हटा दिया जायेगा. मार्च में सीबीएसइ 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम है, इसलिए स्कूल को हटाने का आदेश फिर विद्युत बोर्डकी ओर से दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर, नौ फरवरी को डीएवी, बीएसइबी का निरीक्षण सीबीएसइ की ओर से किया गया.
सीबीएसइ ने जांच में उठाये कई सवाल
सीबीएसइ दिल्ली की दो सदस्यीय टीम ने स्कूल का दौरा किया. जांच में टीम ने कई सवाल उठाये. इसमें 88 स्टूडेंट्स को 11वीं में फेल कर देने का मामला भी उठा. 2015 में डीएवी बीएसइबी ने 88 स्टूडेंट्स को 11वीं में फेल कर दिया था और पैसे लेकर 12वीं का बोर्ड दिलाया गया था.
इसके अलावा 94 फर्जी टीचरों की लिस्ट पर भी सवाल उठे हैं. स्कूल में नामांकित स्टूडेंट्स, 9वीं और 11वीं में रजिस्ट्रर्ड स्टूडेंट्स और 10वीं और 12वीं में शामिल होनेवाले स्टूडेंट्स की हेराफेरी पर भी सीबीएसइ ने सवाल खड़ा किये हैं.
दो साल से नहीं हो रहा नया नामांकन : डीएवी बीएसइबी में दो साल से नया नामांकन नहीं लिया गया है. क्लास वन में 2015 और 2016 में नामांकन नहीं लिया गया. वहीं, सीबीएसइ द्वारा 2015 में मान्यता रद्द कर देने के बाद 9वीं और 11वीं में भी नामांकन पर रोक लग गयी.
दोबारा एफिलिएशन के लिए डीएवी ने किया है अप्लाइ
डीएवी की मान्यता सीबीएसइ ने 2015 में समाप्त कर दी थी. इसके बाद डीएवी ने दो बार एफिलिएशन के लिए अप्लाइ किया. दोनों ही बार सीबीएसइ द्वारा स्कूल का निरीक्षण भी किया गया, लेकिन मान्यता नहीं मिली. अब फिर से सीबीएसइ ने स्कूल का निरीक्षण किया है. अब डीएवी को सीबीएसइ मान्यता देती है या नहीं, इसका फैसला मई के दूसरे सप्ताह में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement