17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की तरह बिहार में भी सीएनजी से चलेंगी गाडि़यां

आइओसी व बिहार सरकार के बीच एमअोयू पटना : सूबे में पाइपलाइन से गैस आपूर्ति होने से हमारा औद्योगिक क्रांति का सपना पूरा होगा. पाइपलाइन से सिर्फ घरेलू उपभोक्ता ही नहीं जुड़ेंगे, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र भी संबद्ध होंगे. उक्त बातें मंगलवार को उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कही. वे इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन और बिहार […]

आइओसी व बिहार सरकार के बीच एमअोयू
पटना : सूबे में पाइपलाइन से गैस आपूर्ति होने से हमारा औद्योगिक क्रांति का सपना पूरा होगा. पाइपलाइन से सिर्फ घरेलू उपभोक्ता ही नहीं जुड़ेंगे, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र भी संबद्ध होंगे. उक्त बातें मंगलवार को उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कही. वे इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन और बिहार सरकार के बीच एमअोयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 2016 में सरकार नयी औद्योगिक नीति ला रही है. यह नीति पहले वाली नीति से कहीं बेहतर होगी. बिहार में नया औद्योगिक माहौल बनेगा. आइओसी सूबे के उपभोक्ताओं को फ्यूल की कम-से-कम खपत करने और प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल को प्रेरित करेगा.
दिल्ली की तरह बिहार भी सीएनजी को एडाॅप्ट करेगा. आनेवाले दिनों में औद्योगिक क्षेत्र के लिए गैस महत्वपूर्ण होगा. मौके पर आइओसी के महाप्रबंधक सुब्रतो वर्मा ने कहा कि बिहार में फिलहाल जगदीशपुर तक ही गैस पाइपलाइन बिछी है. इसे हल्दिया तक बढ़ाया जा रहा है. हल्दिया के बाद पाइपलाइन का विस्तार उत्तर बिहार के जिलों व गया तक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आइअोसी सूबे में सरकार के कार्यक्रम को समझेगा. बिहार को ‘इंडस्ट्रीयल हब’ बनाने में आइओसी पूरी मदद करेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में आइओसी सीएनजी कॉरिडोर भी बनायेगा. फिलहाल आइओसी फिजिबलिटी अध्ययन करेगा. इस मामले में सारा खर्च आइअोसी करेगा. समारोह में उद्योग विभाग के तकनीकी निदेशक रवींद्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें