Advertisement
मांगें पूरी नहीं हुईं, तो सात से रेल चक्का होगा जाम
राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जायेंगे रेलकर्मी पटना : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर सात मार्च से रेल कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी. इस हड़ताल में 35 लाख से अधिक कर्मचारी देश भर में रेल चक्का जाम कर देंगे. सोमवार को पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन की केंद्रीय कमेटी की बैठक में यह निर्णय […]
राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जायेंगे रेलकर्मी
पटना : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर सात मार्च से रेल कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी. इस हड़ताल में 35 लाख से अधिक कर्मचारी देश भर में रेल चक्का जाम कर देंगे. सोमवार को पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन की केंद्रीय कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में यूनियन के महामंत्री शशिकांत पांडेय सहित इसीआरकेयू के कई बड़े नेताओं ने भाग लिया. यूनियन ने हड़ताल से पहले रेलकर्मियों के बीच विचार-विमर्श करने का निर्णय भी लिया है. इसके तहत 11-12 फरवरी को वोटिंग करायी जायेगी. हर बड़े स्टेशनों पर बूथ बना कर बैलेट पेपर से वोटिंग होगी. इससे पहले आठ व नौ फरवरी को हर जोन में इसके लिए मीटिंग की जायेगी.
14 को मतों की गिनती
वोटिंग के बाद 14 फरवरी को मतों की गिनती होगी. गिनती में हड़ताल के पक्ष में स्पष्ट बहुमत मिलते ही 25 फरवरी से जन जागरण अभियान चलाया जायेगा. हड़ताल पर जाने से पहले 19 फरवरी को महाप्रबंधक को नोटिस दिया जायेगा. बैठक में पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष एससी त्रिवेदी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement