घायलों को इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले गये जहां उनकी हालत गंभीर बनी है. डीएसपी सदर पीके मंडल व गोपालपुर थानेदार सुशांत कुमार मंडल दल- बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की. थानेदार सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि दो लोगों के घायल होने के बाद अस्पताल में भरती कराया गया है
Advertisement
गोलियों से थर्रायी फुलवारी की उदैनी
फुलवारीशरीफ: संपतचक का उदैनी गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. जमीन विवाद में हार से बौखलाये पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर गांव में सनसनी फैला दी. गोली लगने से दो भाई जख्मी हो गये. घायलों में एक विधान पार्षद रीतलाल यादव के भाई पिंकू का साला भी बताया जा रहा है . […]
फुलवारीशरीफ: संपतचक का उदैनी गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. जमीन विवाद में हार से बौखलाये पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर गांव में सनसनी फैला दी. गोली लगने से दो भाई जख्मी हो गये. घायलों में एक विधान पार्षद रीतलाल यादव के भाई पिंकू का साला भी बताया जा रहा है . घायलों को इलाज के लिए बाइपास के निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना से गांव में तनाव का माहौल कायम है, जबकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है . डीएसपी सदर ने गांव में लोगों से पूछताछ कर माहौल शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक उदैनी निवासी राजद के वरिष्ठ नेता अरविंद यादव का जमीन विवाद गांव के ही नवल राय उर्फ गुड्डू के चचेरे भाई श्याम नारायण से चल रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक इस मामले में नवल राय के भाई श्याम नारायण राय हार गये. कोर्ट ने विवाद के समाधान के लिए विवादित जमीन पर बने निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया है. इसी बात से नवल राय और उसके भाई का परिवार बौखलाया हुआ था. ग्रामीण जगदीश राय ने नवल राय को इस मामले में समझाया था कि झगड़ा से कोई फायदा नहीं है. इस बात से नाराज होकर शनिवार को जगदीश राय को चंवर से लौटने के दौरान अकेला पाकर नवल राय और उसके समर्थकों ने मारपीट की. इसके बाद जगदीश राय के पुत्र से नवल राय और उसके चचेरे भाइयों में विवाद होने लगा . मारपीट के बीच शनिवार की देर रात में गोलियां चलने लगीं, जिसमें जगदीश राय के भतीजे गया यादव और विनोद राज को गोली लग गयी. जख्मी युवक विधान पार्षद रीतलाल के भाई पिंकू का साला है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement