हालांकि, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की करतूत कैद हो गयी है. घटना के संबंध में मंदिर प्रबंध समिति सचिव अरुण कुमार रणवीर ने बताया कि शनिवार की रात लगभग दो बजे मंदिर में चोर गेट का ताला तोड़ प्रवेश कर गये. इसके बाद मंदिर के बीच में रखी दानपेटी को खींच कर बाथरूम की ओर ले गये और वहीं पर ताला तोड़ दिया व उसमें रखे रुपये लेकर फरार हो गये़.
Advertisement
जल्लावाले हनुमान मंदिर में चोरी
पटना सिटी: बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर स्थित जल्ला हनुमान मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए चोरों ने शनिवार की रात दानपेटी का ताला तोड़ कर उसमें रखे लगभग दस हजार रुपये की चोरी कर ली. रविवार की सुबह जब मामला प्रकाश में आया, तो मंदिर प्रबंधक समिति के लोग भी मंदिर पहुंचे. हालांकि, […]
पटना सिटी: बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर स्थित जल्ला हनुमान मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए चोरों ने शनिवार की रात दानपेटी का ताला तोड़ कर उसमें रखे लगभग दस हजार रुपये की चोरी कर ली. रविवार की सुबह जब मामला प्रकाश में आया, तो मंदिर प्रबंधक समिति के लोग भी मंदिर पहुंचे.
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में दानपेटी
सचिव ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा के लिए आठ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. इनमें एक कैमरा दानपेटी की निगरानी में लगा है. इसमें चोर की वारदात कैद हो गयी है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि चादर में चेहरा ढंके एक आदमी दानपेटी को खींच कर ले जाता है. इसके बाद दानपेटी का ताला तोड़ कर वह उसमें रखे रुपये ले जाता है. मंदिर में तीन सुरक्षा प्रहरी भी हैं, लेकिन वे मंदिर के ऊपर में सो रहे थे. मंदिर में चोरी की शिकायत प्रबंधक नीरज ने बाइपास थाने की पुलिस से की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफतीश की. थानाध्यक्ष के अनुसार मामले में जांच -पड़ताल चल रही है.
एक को खुली थी दानपेटी
सचिव ने बताया कि बीते एक फरवरी को दानपेटी खोली गयी थी. इस कारण दानपेटी में ज्यादा रुपये नहीं थे, फिर भी लगभग दस हजार से अधिक की राशि पेटी में जमा होंगे. इधर घटना को लेकर भक्तों में आक्रोश कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement