पटना सिटी: पार्टनरशिप पर धंधा करनेवाले शराब कारोबारी की हत्या रविवार की देर रात ईंट- पत्थर से कुचल कर दी गयी. सोमवार की सुबह आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित लड्डू अखाड़ा के समीप नाला से पुलिस ने उसका शव का बरामद किया . परिजनों की शिकायत पर दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
तगादा करने निकला था
नालंदा जिला के तेलमा थाना स्थित सोराडीह गांव निवासी किशुन महतो का 28 वर्षीय पुत्र जीतेंद्र कुमार महतो आलमगंज थाना क्षेत्र के चैलीटांड़ मुहल्ले में किराये का मकान लेकर रहता था. मृतक के भाई सत्येंद्र ने बताया कि रविवार को जीतेंद्र अपने बहनोई योगेंद्र कुमार के साथ बाइक से गायघाट स्थित शराब दुकान गया था. दुकान पर ही पैसा को लेकर पार्टनर विपिन कुमार गुप्ता व अन्य से विवाद हुआ था. परिजनों ने बताया कि जीतेंद्र पांच लाख बकाया रुपये की मांग कर रहा था. इसी के विवाद में घटना हुई. परिजनों के अनुसार जीतेंद्र की बाइक भी गायब है.
नाले में मिला शव
सोमवार की सुबह आलमगंज पुलिस को एक युवक का शव नाला में पड़े होने की सूचना मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इसके बाद छानबीन के क्रम में मृतक की पहचान जीतेंद्र कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की. इसके बाद भाई सत्येंद्र के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पैसा के लेन-देन में हुए विवाद में घटना घटी है. थानाध्यक्ष वीके सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपित पार्टनर विपिन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य दो से पूछताछ चल रही है.