Advertisement
14 तक करें कमेटी गठित
बैठक. जदयू के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों को िमला निर्देश पटना : जदयू के जिलाध्यक्षों को 14 फरवरी से पहले कमेटी गठित कर लेने का पार्टी ने निर्देश दिया है. शनिवार को 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जदयू के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक में यह निर्देश दिया गया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष […]
बैठक. जदयू के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों को िमला निर्देश
पटना : जदयू के जिलाध्यक्षों को 14 फरवरी से पहले कमेटी गठित कर लेने का पार्टी ने निर्देश दिया है. शनिवार को 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जदयू के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक में यह निर्देश दिया गया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्षों को 14 फरवरी को होनेवाली राज्यस्तरीय बैठक में कमेटी का गठन कर लाना होगा. कमेटी में कम-से-कम तीन महासचिव, एक-एक उपाध्यक्ष, प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष होंगे. बाद में जिलों के संगठन का विस्तार किया जायेगा. इनमें पांच महासचिव, चार उपाध्यक्ष और एक-एक प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष होंगे.
साथ ही हर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक संगठन सचिव भी मनोनीत किये जायेंगे. जिलों में प्रकोष्ठों का भी गठन किया जायेगा, जो जिला के मुख्य संगठन में ही काम करेगा. जिलाध्यक्षों को जिलों में एक ही तरह के कार्यालय बनाने और बैंक एकाउंट खोलने का भी निर्देश दिया गया. जिला स्तर पर कमेटी के गठन और संगठन की मजबूती के बाद प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर पर जदयू को मजबूत करने का काम किया जायेगा. सदस्यता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें सदस्य बनने के लिए इस बार पौधारोपण की अनिवार्यता खत्म होगी. आयोग और अन्य स्थानों पर पार्टी के पुराने नेता-कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जायेगी. इसके लिए जिलों से भी नाममांगा जायेगा.
बैठक में जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पिछले 10 सालों में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार की ओर से किये गये विकास व बिहार जैसे पिछड़े राज्य में कानून का राज, समावेशी विकास, न्याय के साथ विकास की अवधारणा को जनता ने व्यापक स्वीकृति प्रदान की है.
बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परामर्शी प्रशांत किशोर ने भी पदाधिकारियों अौर जिलाध्यक्षों को टास्क दिया. उन्होंने पार्टी की जिला व निचली कमेटियों के गठन में सभी वर्ग का प्रतिनिधित्व देने, डेढ़ महीने में जिला-प्रखंड-पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने और फिर गहन सदस्यता अभियान चलाने का टास्क दिया. बैठक में जदयू के उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पी.के. शाही, दामोदर राउत, लेसी सिंह, रंजू गीता, नौशाद आलम, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, नीरज कुमार, राजीव रंजन प्रसाद, निखिल मंडल, भारती मेहता, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, ललन सर्राफ, प्रदेश महासचिव रविन्द्र सिंह, डॉ. नवीन कुमार आर्या, अनिल कुमार आिद ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement