Advertisement
उत्तर बिहार में होगी बारिश दक्षिण में छायेंगे बादल
पश्चिमी विक्षोभ का असर दिन में गिरेगा पारा पटना : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को उत्तर बिहार में बारिश होगी. दक्षिण बिहार में भी बादल छाये रहेंगे. सोमवार को पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम में हुए बदलाव का असर दिन में बुधवार तक दिखेगा और दिन का पारा […]
पश्चिमी विक्षोभ का असर दिन में गिरेगा पारा
पटना : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को उत्तर बिहार में बारिश होगी. दक्षिण बिहार में भी बादल छाये रहेंगे. सोमवार को पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम में हुए बदलाव का असर दिन में बुधवार तक दिखेगा और दिन का पारा गिरेगा. दूसरी ओर रात में बुधवार तक न्यूनतम तापमान सामान्य या उसके ऊपर रहेगा. जब पश्चिमी विक्षोभ बंगाल की तरफ बढ़ेगा, तो रात का तापमान गिरेगा और एक बार फिर दोबारा से दो दिनों के लिए रात ठंडी हो जायेगी.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जब पश्चिमी विक्षोभ किसी जगह से आगे बढ़ता है, तो उसके पीछे ठंडी हवा आती है. इन हवाओं के कारण दोबारा से न्यूनतम तापमान गिरने लगता है. इसका असर दो दिनों तक रहता है. इसके बाद तापमान सामान्य हो जाता है. शनिवार को दिन भर धूप व बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा. बादल जमीन से काफी कम दूरी पर जमे हुए थे. इससे धूप ठीक से निकल नहीं पा रही थी.
रविवार को उत्तर बिहार में और सोमवार को पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. दिन का मौसम बुधवार से सामान्य हो जायेगा, लेकिन उसके दो दिन बार न्यूनतम तापमान गिरेगा और रात में हल्की ठंड बढ़ेगी. इसका असर दो दिनों तक रहेगा फिर मौसम ठीक हो जायेगा.
एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement