Advertisement
कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का आज कार्यारंभ
पटना : कच्ची दरगाह व बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर देश का सबसे लंबा छह लेन पुल के निर्माण का कार्यारंभ रविवार को होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यारंभ का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व अन्य नेता रहेंगे. कार्यारंभ के उद्घाटन को लेकर राघोपुर […]
पटना : कच्ची दरगाह व बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर देश का सबसे लंबा छह लेन पुल के निर्माण का कार्यारंभ रविवार को होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यारंभ का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व अन्य नेता रहेंगे. कार्यारंभ के उद्घाटन को लेकर राघोपुर साइड में मोहनपुर रेफरल हॉस्पिटल परिसर में समारोह आयोजित की गयी है. दोपहर एक बजे पुल के कार्यारंभ का उद्घाटन होगा.
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव उपस्थित जनसभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पुल बनानेवाली दक्षिण कोरिया की कंपनी देवू व भारत की कंपनी एल एंड टी के अधिकारी रहेंगे. कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच पुल निर्माण को लेकर दियारावासियों में खुशी है. कच्ची दरगाह व बिदुपुर के बीच गंगा नदी में बनने वाला पुल देश का सबसे लंबा है. पुल की लंबाई 9.76 किलोमीटर है. पुल के दोनों ओर 13 किलोमीटर एप्रोच रोड बनेगा. पुल के निर्माण में 4988 करोड़ खर्च है. इसमें जमीन अधिग्रहण पर 696 करोड़ खर्च है.
पुल के निर्माण के लिए एडीबी से 3000 करोड़ ऋण मिलेगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम की देखरेख में कच्ची-दरगाह बिदुपुर पुल का निर्माण हो रहा है. पुल के निर्माण होने से महात्मा गांधी सेतु पर भार कम होगा. उत्तर बिहार की ओर जानेवाले को बड़ी राहत मिलेगी. नये पुल का निर्माण पटना साइड में कच्ची दरगाह के समीप सबलपुर से शुरू होगा जो वैशाली साइड में बिदुपुर स्थित चक सिकंदरपुर व गाजीपुर चौक के बीच जुड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement