पटना : उद्योग विभाग अपने सिंगल विंडो सिस्टम में कई बदलाव करने जा रहा है. विभाग में सिस्टम में बदलाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. सिंगल विंडो सिस्टम में बदलाव की मॉनीटरिंग खुद विभाग के प्रधान सचिव कर रहै हैं.
सूबे में नया उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को ऊर्जा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम और परिवहन से ले करकई विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इससे नया उद्योग लगानेवालों को कई तरह का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उद्योग विभाग अब-तक अपने सिंगल-विंडो सिस्टम से अपने ही विभाग के कई टेबुलों पर हाजरी लगाने से उद्यमियों को बचा पा रहा था.
अन्य विभागों की परेशानियां मौजूदा सिंगल विंडो सिस्टम के तहत दूर नहीं हो पा रही है. नये सिस्टम के तहत उद्योग विभाग ऊर्जा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम और परिवहन सहित अन्य विभागों की समस्याओं का निदान भी एक ही जगह करायेगा.
सिंगल विंडो के नये सिस्टम को ताकतबर बनाने के लिए अन्य विभागों से भी सामन्जस्य बनाया जायेगा. सिंगल विंडों के नोडल पदाधिकारी को विभिन्न विभागों की समस्याओं से उद्यमियों को निजात दिलाने के लिए विशेष शक्तियां मुहैया करायी जायेंगी. उद्योग विभाग नया सिंगल विंडो सिस्टम फरवरी से शुरू करेगा.