23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर ब्लॉक को जल्द मिलेगी नयी बिल्डिंग

डीएम संजय अग्रवाल ने मॉडल को दी सहमति पटना : पटना सदर ब्लॉक और अंचल का नया बहुमंजिला भवन बनाया जायेगा. प्रखंड परिसर में अतिक्रमण मुक्त हुई जमीन पर ही नया भवन बनेगा. अभी प्रखंड का भवन बेहद जर्जर हाल में है. इसी के मद्देनजर प्रशासन वहां पर नया बहुमंजिला भवन बनाने की योजना बना […]

डीएम संजय अग्रवाल ने मॉडल को दी सहमति
पटना : पटना सदर ब्लॉक और अंचल का नया बहुमंजिला भवन बनाया जायेगा. प्रखंड परिसर में अतिक्रमण मुक्त हुई जमीन पर ही नया भवन बनेगा. अभी प्रखंड का भवन बेहद जर्जर हाल में है. इसी के मद्देनजर प्रशासन वहां पर नया बहुमंजिला भवन बनाने की योजना बना रहा है. लोगों को यहां इंतजार करने में परेशानी कम हो, इसके मद्देनजर शेड का भी निर्माण होगा.
डीएम संजय अग्रवाल ने प्रखंड का निरीक्षण करने के बाद कहा कि सदर प्रखंड बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है, इसका नया भवन बनना बहुत आवश्यक है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड परिसर में आरटीपीएस के आठ काउंटर बनाए जायेंगे. यह मॉडल काउंटर होगा. उन्होंने बताया कि यहां आरटीपीएस के लिए बहुत आवेदन आते थे, ऐसे में यहां काउंटर बढ़ाने की आवश्यकता थी. हमने मॉडल काउंटर का डिजाइन बनाया है, जिस पर जल्द ही कामशुरू होगा.
सदर एसडीएम ने किया अंचल का निरीक्षण
सदर एसडीएम रेयाज अहमद खान ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया और अंचलाधिकारी सहित सभी कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी. एसडीएम ने कहा कि यहां काम कराने आनेवाले लोगों को बहुत परेशानी होती है. इस बाबत लगातार शिकायत मिलती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें