Advertisement
नीतीश को मिलेगा वीरमणि सोशल जस्टिस अवार्ड
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामाजिक न्याय के क्षेत्र में प्रतिष्ठित के वीरमणि सोशल जस्टिस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2015 के लिए दिया जायेगा. समाज सुधारक पेरियार इवी रामासामी के विदेशों में रहनेवाले एनआरआइ अनुयायियों की ओर से यह अवार्ड देने की घोषणा की गयी है. इसके तहत नीतीश […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामाजिक न्याय के क्षेत्र में प्रतिष्ठित के वीरमणि सोशल जस्टिस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2015 के लिए दिया जायेगा. समाज सुधारक पेरियार इवी रामासामी के विदेशों में रहनेवाले एनआरआइ अनुयायियों की ओर से यह अवार्ड देने की घोषणा की गयी है.
इसके तहत नीतीश कुमार को एक लाख नकद दिया जायेगा. फरवरी के पहले सप्ताह में नीतीश कुमार के दिल्ली प्रवास के दौरान पेरियार इंटरनेशनल के महामंत्री जी कृष्ण्मूर्ति उनसे मुलाकात करेंगे.
इस दौरान उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद केसी त्यागी भी मौजूद रहेंगे. द्रविड़ कड़गम के अध्यक्ष के डाॅ के वीरमणि के नाम पर यह पुरस्कार पेरियार के समर्थकों की ओर से सामाजिक न्याय के क्षेत्र में काम करनेवाले राजनेता को हर साल दिया जाता है. संगठन ने मुख्यमंत्री को पुरस्कार स्वीकार करने का अनुरोध पत्र भेजा है.
पूर्व पीएम वीपी सिंह को मिल चुका है यह अवार्ड
पेरियार इंटरनेशनल की ओर से अब तक सामाजिक न्याय के क्षेत्र में काम करनेवाले 16 प्रमुख व्यक्तियों को के वीरमणि अवार्ड दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह(1996) व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी(1998) में यह अवार्ड मिल चुका है.
इनके अलावा 1996 में चंद्रजीत यादव, 2000 में मायावती, 2002 में सिंगापुर के परियारिस्ट एसटी मूर्थी, 2003 में जीके मूपनार, 2005 में आंध्र प्रदेश हाइकोर्ट के जज बीएसए सामी, 2006 में म्यामार की वीरा मुनुसामी, 2008 में तमिलनाडु के सीएम के करुणानिधि, 2009 में कर्नाटक हाइकोर्ट के महाधिवक्ता प्रो रविवर्मा कुमार, 2010 में कुवैत के चेलापेरूमल, 2011 में अखिल भारतीय ओबीसी संगठन के महासचिव जी करुणानिधि, 2011 में सोशल वर्कर वी कलासेलवल, 2012 में वी हनुमंत राव, 2013 में छगन भुजबल और 2014 में ओड़िशा विवि के प्रो धनेश्वर साहु को यह अवार्ड दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement