28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये और पुराने पटना के फेर में नहीं फंसेंगे नक्शे

नक्शा पास करने की उलझन को दूर करने का प्रयास 15 फरवरी तक आम लोगों से मांगे गये हैं सुझाव पटना : बिल्डिंग बायलॉज-14 लागू है. लेकिन, मास्टर प्लान को मंजूरी नहीं मिलने से राजधानी में नक्शा पारित करने में काफी उलझन हो रही थी. स्थिति यह थी कि पिछले छह माह में एक भी […]

नक्शा पास करने की उलझन को दूर करने का प्रयास
15 फरवरी तक आम लोगों से मांगे गये हैं सुझाव
पटना : बिल्डिंग बायलॉज-14 लागू है. लेकिन, मास्टर प्लान को मंजूरी नहीं मिलने से राजधानी में नक्शा पारित करने में काफी उलझन हो रही थी. स्थिति यह थी कि पिछले छह माह में एक भी बहुमंजिली इमारत का नक्शा स्वीकृत नहीं किया गया है. अब इस उलझन को खत्म करने के प्रयास के तहत पुराना व नया पटना क्षेत्र चिह्नित किया गया है. इसे नगर निगम ने अपनी वेबसाइट पर भी जारी किया है. इसे लेकर 15 फरवरी तक लोगों से सुझाव भी मांगे गये हैं. सुझाव मिलने के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
वार्ड संख्या व चौहद्दी भी तय
शहरी शाखा के निदेशक ने नये व पुराने पटना को वार्ड स्तर पर बांट दिया है. इसके साथ ही दोनों क्षेत्रों की चौहद्दी भी निर्धारित कर दी गयी है. इसके आलोक में ही बिल्डिंग बायलॉज में किये गये प्रावधान के आधार पर नक्शे को स्वीकृति दी जायेगी. साथ ही बायलॉज में प्रस्तावित भवनों की ऊंचाई और एफएआर में भी परिवर्तन किया जायेगा. अब पुराने क्षेत्र में 60 फीट व उससे अधिक चौड़ी सड़क पर एफएआर 2.5 है. नये क्षेत्र में 80 फीट, 90 फीट और 100 फीट चौड़ी सड़क पर एफएआर क्रमश: 3. 00, 3.25 और 3.50 है.
पुराना पटना
वार्ड नंबर
1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 (पी), 31 (पी), 32 (पी), 33 (पी), 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45 (पी), 46 (पी), 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 57, 58, 59, 60, 63, 64, 65, 66, 67, 69, 70, 71 व 72 शामिल है.
इनकी यह है चौहद्दी
उत्तर- गंगा नंदी, पाटलिपुत्रा काॅलोनी
दक्षिण- मेन रेलवे लाइन, न्यू बाइपास रोड व वार्ड नंबर-11
पूरब – गांधी सेतु, दीदारगंज, नगर निगम सीमा
पश्चिम- पटना नहर, फुलवारी शरीफ, नगर परिषद, नगर निगम सीमा व वार्ड नंबर 68

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें