Advertisement
सोशल मीडिया पर प्रकाशोत्सव का प्रचार
2017 में राजगीर में इंटरनेशनल सिख इन्कलेव का भी होगा आयोजन गुरु गोविंद सिंह पर ‘कार्टून-बुक’ और ‘बुकलेट’ की पांच हजार प्रतियां पंजाबी में, जबकि एक हजार प्रतियां हिंदी में छपेंगी पटना : गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव का सोशल मीडिया पर इनफाॅरमोशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से पर्यटन विभाग प्रचार-प्रसार करेगा. सोशल मीडिया […]
2017 में राजगीर में इंटरनेशनल सिख इन्कलेव का भी होगा आयोजन
गुरु गोविंद सिंह पर ‘कार्टून-बुक’ और ‘बुकलेट’ की पांच हजार प्रतियां पंजाबी में, जबकि एक हजार प्रतियां हिंदी में छपेंगी
पटना : गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव का सोशल मीडिया पर इनफाॅरमोशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से पर्यटन विभाग प्रचार-प्रसार करेगा. सोशल मीडिया पर इनफाॅरमोशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रचार-प्रसार के लिए पर्यटन विभाग नोडल प्रभारी की भूमिका निभायेगा. प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न इनफाॅरमोशन टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों के साथ विभागीय अधिकारी फरवरी के दूसरे सप्ताह में बैठक करेंगे. उक्त निर्णय 2017 में गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव की तैयारियों को ले कर हुई पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया.
बैठक में बताया गया कि 2017 में तीन से पांच जनवरी तक गुरु गोविंद सिंह के 350 वीं प्रकाशोत्सव पर पटना साहिब में तो भव्य आयोजन होगा ही, इसके अलावा राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में इंटरनेशनल सिख इन्कलेव का भी आयोजन होगा.
पटना साहिब में प्रकाशोत्सव के आयोजन को ले कर कई सड़कों का भी निर्माण होना है. सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का मामला सलटाने में पथ निर्माण विभाग को हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए पर्यटन विभाग ने निबंधन विभाग और जिला प्रशासन से सहयोग करने का आग्रह किया है.
पटना साहिब में सड़क निर्माण के लिए रेलवे की जमीन मिलने में भारी दिक्कत हो रही है. पर्यटन विभाग ने रेलवे की जमीन लेने के लिए रेलवे के साथ एमओयू साइन कराने का सुझाव पथ निर्माण विभाग को दिया है. प्रकाशोत्सव को लेकर पटना सिटी के कुछ स्कूलों और चौक थाना का भी स्थानांतरण होना है, किंतु रेलवे इसके लिए भी जमीन देने को तैयार नहीं हो रहा. पर्यटन विभाग ने पथ निर्माण विभाग, गृह विभाग और शिक्षा विभाग को रेलवे से ‘राइट-टू- यूज’ के लिए जमीन लेने का आग्रह करने का सुझाव दिया है.
पटना साहिब स्टेशन पर पर्यटन सूचना केंद्र खुलेगा
गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव के एक वर्ष पूर्व पर्यटन विभाग पटना साहिब रेलवे स्टेशन परिसर में पर्यटन सूचना केंद्र खोलेगा. पर्यटन विभाग ने इसके लिए दानापुर रेल मंडल को पत्र लिखा है.
पर्यटन विभाग प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्टून-बुक और बुकलेट प्रकाशन में भी मदद करेगा. पर्यटन निदेशालय को इस काम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मदद करने का जिम्मा दिया गया है. ‘कार्टून-बुक’ और ‘बुकलेट’ की पांच हजार प्रतियां पंजाबी भाषा में, जबकि एक हजार प्रतियां हिंदी में छपेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement