पटना सिटी: अशोक राजपथ पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ चौक सब्जी मंडी के समीप अतिक्रमणकारियों से टीम की झड़प हुई. अभियान का विरोध कर रहे अतिक्रमणकारियों ने बुलडोजर को रोक दिया और आधा घंटा तक हंगामा करते रहे.
इसके बाद अभियान का नेतृत्व कर रहे वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनिल सिन्हा ने रुख कड़ा किया. इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. घटनास्थल हंगामा व विरोध के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी थी. अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल प्रशासन की टीम शनिवार को करीब 12 बजे दिन में चौक थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में दोबारा पहुंची, क्योंकि शुक्रवार के अभियान में यहां कुछ ऐसे लोग थे, जिन्होंने सड़क पर निकले ओटा को खुद तोड़ने की बात कह प्रशासन से मोहलत मांगी थी, लेकिन टीम में शामिल अधिकारियों ने देखा कि ओटा नहीं टूटा है. इसके बाद जेसीबी मशीन से सड़क के आगे ओटा तोड़ना चाहा, तो इलेक्ट्रिक व कपड़ा के दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामा कर रहे लोग सड़क के आगे दुकान लगाये लोगों को हटाने और दूसरे दुकानदार के ओटा पहले तोड़ने की बात कह रहे थे. इसी बात को ले कर टीम व अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प शुरू हो गयी. टीम में वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनिल सिन्हा ने रुख कड़ा किया और साथ रहे पुलिस बल को हंगामा कर रहे लोगों से सख्ती से निबटने का आदेश दिया. इसके बाद प्रशासन के तेवर देख लोग शांत हुए. अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, अरुण कुमार, कृष्ण मिश्र आदि शामिल थे.