36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में दिखी विकास की झलक

गांधी मैदान गणतंत्र दिवस की सुबह से ही तिरंगे के रंग में रंगा हुआ था. सुबह में धुंध के साये में घिरा गांधी मैदान दिन के चढ़ते-चढ़ते केसरिया, सफेद और हरे रंग में रंग चुका था. छोटे-छोटे बच्चे हों या फिर युवा. किसी के हाथ में तिरंगा था तो कोई तिरंगे की थीम पर ही […]

गांधी मैदान गणतंत्र दिवस की सुबह से ही तिरंगे के रंग में रंगा हुआ था. सुबह में धुंध के साये में घिरा गांधी मैदान दिन के चढ़ते-चढ़ते केसरिया, सफेद और हरे रंग में रंग चुका था.
छोटे-छोटे बच्चे हों या फिर युवा. किसी के हाथ में तिरंगा था तो कोई तिरंगे की थीम पर ही कपड़े पहन कर आया था. रही-सही कसर उधर झांकियों में तैयार हो रहे कलाकार के साथ उनके मॉडल पूरे कर दे रहे थे. झांकियों में िबहार के िवकास की पूरी झलक दिखाई दे रही थी. सुबह के नौ बजे तक पूरा मैदान तिरंगे के रंग से सराबोर हो रहा था. गांधी मैदान में हर उम्र के लोग तिरंगे झंडे के साथ दिखाई दे रहे थे.
पटना : 67 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना जिले के सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा शान से फहराया गया. कमिश्नर आनंद किशोर ने कमिश्नरी ऑफिस के परिसर और डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय पार्किंग एरिया में तिरंगे को सलामी दी.
इसके साथ ही सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रेयाज अहमद खान और प्रखंड परिसर में सदर प्रखंड प्रमुख सरोज देवी ने तिरंगा फहराया.
एफसीआइ में वीके भारती ने फहराया तिरंगा: इधर एफसीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय में पटना के उप महाप्रबंधक वी के भारती ने सुबह नौ बजे निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण किया. उन्होंने इस अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
पावरग्रिड टाउनशिप में मनाया गया गणतंत्र दिवस : मंगलवार को पावरग्रिड टाउनशिप करबिगहिया में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यपालक निदेशक देवेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण के बाद सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दी.
उन्ळोंने संबोधन में उन शहीदों को याद किया जिनके बलिदान के बाद भारत आजाद हुआ और हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. मौके पर बीजीसीएल के निदेशक कनिष्क राम, पावरग्रिड से परियोजना जीएम एसएन सहाय, जीएम यूपी सिन्हा के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
एनटीपीसी पूर्वी-1 में मना गणतंत्र दिवस : एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने 67 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया. क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में महाप्रबंधक ओएस बीबी त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने सीआइएसएफ जवानों द्वारा किये गये आकर्षक परेड की सलामी ली. उन्होंने कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए देश भक्तों को नमन भी किया. एनटीपीसी के गौरवशाली इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला और पूर्वी क्षेत्र-1 की उपलब्धियों की जानकारी भी दी.
पटना : गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में कुल 23 विभागों द्वारा निकाली गयी झांकी में कृषि विभाग की झांकी ने पहला पुरस्कार हासिल किया है. शहद, सेहत और समृद्धि के टैगलाइन के साथ निकाली गयी झांकी ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और पहले नंबर पर रहा.
झांकी में मधु उत्पादन के जरिये आने वाली समृद्धि पर फोकस किया गया था. वहीं, बिहार के ग्राम्य जीवन में आजीविका के साधन जुटाने केलिए प्रयासरत जीविका परियोजना की झांकी दूसरे नंबर पर रही. तीसरे नंबर पर आपदा प्रबंधन विभाग की झांकी रही जिसमें आपदा के समय पर प्रबंधन के गुर बताने वाले तरीकों को स्थान मिला.
सीआरपीएफ की परेड टुकड़ी रही बेस्ट : परेड की टुकड़ी में सीआरपीएफ ने बेस्ट प्रोफेशनल का खिताब हासिल किया. वहीं नन प्राेफेशनल कैटेगरी में एनसीसी की नेवी विंग ने पुरस्कार हासिल किया. बेस्ट प्रोफेशनल टर्नआउट में सीआइएसएफ और नन प्रोफेशनल में एनसीसी की गर्ल्स विंग ने बाजी मारी. बेस्ट प्लाटून कमांडर में एसटीएफ और नन प्रोफेशनल में एनसीसी की एयर विंग कामयाब रही. परेड का कमांडर निधि रानी को चुना गया.
निदेशक लेखा डाक में मना गणतंत्र दिवस
पटना : निदेशक लेखा (डाक) के कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया. निदेशक लेखा (डाक) पटना सतीश चंद्रा ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करनेवाले उच्च आदर्शों को हदय में संजोये रखें और उनका पालन करें. हम अपने बच्चों में देश भक्ति , राष्ट्रीयता एवं मानवीय मूल्यों से संबंधित संस्कार दें. इस अवसर पर वहां सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लहौरिया ने एयरपोर्ट पर झंडाेत्तोलन किया गया. पूर्व मध्य रेलवे में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. पूमरे के हाजीपुर मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल ने झंडाेत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी.
पूर्व मुख्यमंत्री डा़ जगन्नाथ मिश्र ने मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान व बिहार आर्थिक अध्ययन संस्थान कार्यालय में व बिहार विद्युत विनियामक आयोग में अध्यक्ष एसके नेगी ने झंडोत्तोलन किया. पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस यूनियन की ओर से झंडातोलन का आयोजन किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें