Advertisement
13 प्रकार की दवाएं जब्त, बिक्री पर लगी रोक
पटना : शहर में संचालित हो रही दवा एजेंसियां महंगे दामों पर सप्लाइ का काम कर रही हैं. दवा माफियाओं से जुड़े इस तार को बुधवार को औषधि विभाग ने छापेमारी के दौरान पकड़ा. विभाग ने तीन दवा एजेंसियों फायजर लिमिटेड, यूनिफेम और मेडलेफ में औचक छापेमारी की. करमलीचक मोड़ पर स्थित फायजर लिमिटेड में […]
पटना : शहर में संचालित हो रही दवा एजेंसियां महंगे दामों पर सप्लाइ का काम कर रही हैं. दवा माफियाओं से जुड़े इस तार को बुधवार को औषधि विभाग ने छापेमारी के दौरान पकड़ा.
विभाग ने तीन दवा एजेंसियों फायजर लिमिटेड, यूनिफेम और मेडलेफ में औचक छापेमारी की. करमलीचक मोड़ पर स्थित फायजर लिमिटेड में मिस ब्रांडेड दवाएं जब्त की गयीं. वहीं, गैस गोदाम लेन जखरियापुर में स्थित यूनिफेम में पांच दवाओं की बिक्री पर रोक लगायी गयी है.
यहां इन दवाओं के लिए तय से अधिक दाम वसूले जा रहे थे. एक दवा पर 12 से 23 रुपये अधिक वसूले जा रहे थे. औषधि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी में 13 प्रकार की दवाओं को जब्त किया गया है. इनमें डायबिटीज, ब्लड सुगर और एंटी बायोटिक आदि दवायें शामिल हैं. विभाग ने ड्रग एक्ट के नियम को तोड़ने के आरोप में इन्हें सील कर दिया है. छापेमारी के दौरान विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement