35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति शुरू, निगम में बढ़े 212 सफाई मजदूर

पटना : नगर निगम में वर्षों से नियुक्ति प्रक्रिया बंद थी, जिस कारण अनुकंपा पर भी नियुक्ति नहीं की जा रही थी. अब अनुकंपा पर नियुक्ति शुरू कर दी गयी है. इसके पहले चरण में 212 अनुकंपा अभ्यर्थियों की नियुक्ति सफाई कर्मी के रूप में की गयी है. अब नगर निगम में नियमित सफाई कर्मियों […]

पटना : नगर निगम में वर्षों से नियुक्ति प्रक्रिया बंद थी, जिस कारण अनुकंपा पर भी नियुक्ति नहीं की जा रही थी. अब अनुकंपा पर नियुक्ति शुरू कर दी गयी है. इसके पहले चरण में 212 अनुकंपा अभ्यर्थियों की नियुक्ति सफाई कर्मी के रूप में की गयी है. अब नगर निगम में नियमित सफाई कर्मियों की संख्या 1100 से बढ़ कर 1300 से अधिक हो गयी है. साथ ही 37 और अनुकंपा अभ्यर्थियों की नियुक्ति की स्वीकृति स्थायी समिति ने दे दी है, जिसकी नियुक्ति भी शीघ्र की जायेगी.
गणतंत्र दिवस पर मेयर अफजल इमाम और नगर आयुक्त जय सिंह ने 212 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इन नवनियुक्ति कर्मचारियों की तैनाती चारों अंचल में कर दी गयी है. अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अपने जरूरत के अनुरूप अंचल कार्यालय से लेकर वार्ड स्तर पर प्रतिनियुक्त करेंगे. गौरतलब है कि वर्षों से सफाई कर्मचारियों की कमी छेल रही निगम को स्थायी 212 कर्मी मिले हैं, जिससे सफाई व्यवस्था में सुधार होने की संभावना है.
और बहाली जल्द
वर्षों से नियुक्ति प्रक्रिया रुकी थी और नियमित सफाई कर्मियों की संख्या भी कम हो रही थी. लंबे अरसे के बाद अनुकंपा अभ्यर्थियों की बहाली शुरू कर दी गयी है. डेढ़ सौ और अनुकंपा अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द होगी.
जय सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें