Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी
बख्तियारपुर : अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर व्यवसायियों के बीच दहशत फैला दी है. रंगदारी की मांग मोबाइल से किये जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार बाजार निवासी विकास कुमार के मोबाईल पर मैसेज आया कि ‘नितिश का आदेश है कि […]
बख्तियारपुर : अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर व्यवसायियों के बीच दहशत फैला दी है. रंगदारी की मांग मोबाइल से किये जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार बाजार निवासी विकास कुमार के मोबाईल पर मैसेज आया कि ‘नितिश का आदेश है कि 20 लाख तीन दिनों में पहुंचा दो या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो ’.
पुन: व्यवसायी के मोबाइल पर कॉल कर उक्त बातों को दोहराया गया. जानकारी हो कि नितिश एक कुख्यात अपराधी है और वह जेल में बंद है. उसने अब तक दर्जनों अापराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. नितिश के नाम से आये मैसेज व कॉल से स्वर्ण व्यवसायी विकास कुमार व उसके पूरे परिवार के सदस्य खौफजदा हैं. इस संबंध में पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ ही सुरक्षा की गुहार लगायी है.
इस बीच पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मैसेज करनेवाला अपराधी नितिश ही है या फिर उसके नाम पर किसी और ने इस तरह की कार्रवाई की है. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मनोज कुमार तिवारी उक्त व्यवसायी के बाजार स्थित आभूषण दुकान पर पहुंचे तथा रंगदारी मांगे जाने की विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही पीड़ित व्यवसायी को पूरी सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement