Advertisement
दोपहर तक कूड़ा नहीं उठने पर भड़के आयुक्त
अंचल कार्यपालक पदाधिकारी से मांगा गया जवाब जिम्मेवार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का दिया आदेश पटना : नगर आयुक्त जय सिंह सफाई व्यवस्था देखने अचानक कदमकुआं की ओर निकल गये. कदमकुआं ज्ञान गंगा के पास स्थित कूड़ा प्वाइंट से दोपहर 12:30 बजे तक कचरे का उठाव सुनिश्चित नहीं किया गया था. इस कूड़ा प्वाइंट की […]
अंचल कार्यपालक पदाधिकारी से मांगा गया जवाब
जिम्मेवार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का दिया आदेश
पटना : नगर आयुक्त जय सिंह सफाई व्यवस्था देखने अचानक कदमकुआं की ओर निकल गये. कदमकुआं ज्ञान गंगा के पास स्थित कूड़ा प्वाइंट से दोपहर 12:30 बजे तक कचरे का उठाव सुनिश्चित नहीं किया गया था.
इस कूड़ा प्वाइंट की स्थिति यह थी कि पिछले दो दिनों से कचरे का उठाव नहीं हुआ था, जिस कारण कचरा चारों ओर बिखरा पड़ा था. साथ ही कई ट्रैक्टर बिना तीरपाल ढके कचरा ले जाते हुए दिखाई दिया. यह स्थिति सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट पर भी दिखाई दी. यह देख नगर आयुक्त भड़क गये और अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की. कहा कि किसकी जिम्मेवारी है, शीघ्र बतायें. जिम्मेवार व्यक्ति पर कार्रवाई भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
कचरे का ढेर
नगर आयुक्त नाला रोड होते हुए बहादुरपुर फ्लाईओवर निरीक्षण करने पहुंचे, जहां महीनों से झाड़ू नहीं लगी थी.फ्लाईओवर पर जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ था. कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि फ्लाईओवर पर नियमित झाड़ू लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. एनएमसीएच के समीप से अतिक्रमण हटाये गये हैं, लेकिन अब भी अतिक्रमणकारी जमे हैं. साथ ही रेलवे ट्रैक के समानांतर सौ से अधिक झुग्गी-झोपड़ी हैं, जिसमें अतिक्रमणकारी दुकान चला रहे हैं. इन दुकानदारों को हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement