13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बोले नीतीश-लालू की करतूतों से कराह रही कर्पूरी की आत्मा

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य के दलित, अतिपिछड़ा, मुसलिम (डीएएम ) को लेकर हम आगे बढ़ेगा. अपने आवास पर आयोजित बैठक में मांझी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर भी मानते थे कि जनसंघ उतना खतरनाक नहीं है, जितना कि कांग्रेस. कर्पूरी […]

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य के दलित, अतिपिछड़ा, मुसलिम (डीएएम ) को लेकर हम आगे बढ़ेगा. अपने आवास पर आयोजित बैठक में मांझी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर भी मानते थे कि जनसंघ उतना खतरनाक नहीं है, जितना कि कांग्रेस. कर्पूरी ठाकुर के चेले बड़े भाई लालू प्रसाद और छोटे भाई नीतीश कुमार की करतूतों से कर्पूरी ठाकुर की आत्मा कराह रही होगी. जिस कांग्रेस के खिलाफ कर्पूरी ठाकुर लड़े, उसी कांग्रेस के साथ मिलकर छोटे भाई सत्ता पर काबिज हैं.

मनुवादियों ने कर्पूरी ठाकुर का जीना मुहाल कर दिया था. किन परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हुई इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक मार्च को राज्यपाल को बिहार बिगड़ी हुई स्थिति के संबंध में हम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे. उस क्षेत्र में जाने पर हमपर मुकदमा हो तो हम मुकदमे के लिए तैयार हैं. नीतीश कुमार बढ़ाये गये टैक्स को वापस लेने के बजाय तानाशाही कर रहे हैं. विरोध कर रहे व्यवसायियों से कहते हैं कि टैक्स नहीं घटेगा चुनाव में हिसाब कर लेना. क्या लोकतांत्रिक देश के मुख्यमंत्री की भाषा ऐसी होती है.

इस मौके पर हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल, लवली आनंद, ब्रह्मदेव आनंद पासवान, अनिल कुमार, अजीत कुमार, रवींद्र राय, राहुल शर्मा, दानिश रिजवान, विजय यादव, अनामिका पासवान, कमलेश चंद्रवंशी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें