Advertisement
बेगूसराय से अपहृत मरांची से बरामद
मोकामा : बेगूसराय के चकिया थाना क्षेत्र से अपहृत रजनीश कुमार(15) को मरांची थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. रजनीश की बरामदगी के लिए पटना से आयी एसटीएफ की विषेश टीम तथा मरांची थाना और पंचमहला ओपी की पुलिस सघन छापेमारी कर रही थी. दो दिनों के लगातार छापेमारी अभियान में रजनीश को […]
मोकामा : बेगूसराय के चकिया थाना क्षेत्र से अपहृत रजनीश कुमार(15) को मरांची थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. रजनीश की बरामदगी के लिए पटना से आयी एसटीएफ की विषेश टीम तथा मरांची थाना और पंचमहला ओपी की पुलिस सघन छापेमारी कर रही थी.
दो दिनों के लगातार छापेमारी अभियान में रजनीश को शनिवार को मरांची थाना के मालपुर से बरामद किया गया.
मुख्य अपहरणकर्ता कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह और उसके निकट सहयोगी संजीत सिंह को जमुई से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा गुड्डू सिंह के तीन अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. मरांची थाना को सूचना मिली थी कि अपहृत रजनीश को मालपुर चिमनी के पास रखा गया है. मरांची थाना ने तत्काल बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ पुलिस से संपर्क साधा तथा संयुक्त कार्रवाई में रजनीश को बरामद कर लिया . गुड्डू सिंह को गिरफ्तार करने में एसटीएफ के दारोगा विकास कुमार ने महती भूमिका निभायी.
मोबाइल सर्विलांस पर पकड़ाये अपहरणकर्ता
मोबाइल सर्विलांस के आधार पर एसटीएफ की टीम गुड्डू सिंह के पीछे लगी थी. जमुई में उसके छिपे होने की खबर कन्फर्म होते ही एसटीएफ ने जमुई में धावा बोल दिया. जमुई से गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी हुई और गुड्डू के साथ मरांची थाना के मालपुर निवासी संजीत सिंह तथा बख्तियारपुर थाना के सालिमपुर निवासी मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया.
गुड्डू सिंह के साथ गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और 15 सिम कार्ड बरामद किये गये. गुड्डू सिंह से दी गयी जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने मरांची के मालपुर में छापेमारी की.
एसटीएफ की टीम ने उस कमरे की घेराबंदी कर ली जहां बेगूसराय से अगवा किये गये छात्र रजनीश को रखा गया था. रजनीश की निगरानी के लिए गुड्डू सिंह ने दो अपराधियों को वहां रख छोड़ा था तथा छात्र को बंधक बना कर रखे हुए लखीसराय के बड़हिया थाना के गंगासराय निवासी किसमत सिंह तथा पंचमहला ओपी अंतर्गत जलालपुर निवासी अपराधी चुन्नू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement