17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 दवाओं की बिक्री पर रोक

चार दवा दुकानों में की गयी छापेमारी पटना : राजधानी में संचालित हो रही दवा दुकानों में इन दिनों खुलेआम ग्राहकों से लूट चल रही है. तय रेट से दोगुने दाम पर बेची जा रही दवाओं पर नकेल कसने के लिए शुक्रवार को औषधी विभाग ने कई दुकानों में छापा मारा. कदमकुआं के नवल किशोर […]

चार दवा दुकानों में की गयी छापेमारी
पटना : राजधानी में संचालित हो रही दवा दुकानों में इन दिनों खुलेआम ग्राहकों से लूट चल रही है. तय रेट से दोगुने दाम पर बेची जा रही दवाओं पर नकेल कसने के लिए शुक्रवार को औषधी विभाग ने कई दुकानों में छापा मारा.
कदमकुआं के नवल किशोर रोड में सरस्वती फार्मा दवा दुकान में अचानक छापा मारा गया. यहां कई ऐसी दवाएं मिलीं, जो मिस ब्रांड होने के साथ ही महंगे दामों पर बेची जा रही थीं. विभाग ने यहां 35 दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है.
इसके बाद नाला रोड के शिव शक्ति फार्मा में भी जांच की गयी. मौके पर पहुंची टीम ने यहां तीन दवाओं का सेंपल लिया, जो महंगे दाम पर बिक रहे थे. छापेमारी के क्रम में टीम जाइट्रिस कंपनी के सीएनएफ गोदाम पहुंची. नवल किशोर रोड के मेन सड़क पर स्थित इस गोदाम में जांच के बाद 17 दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी. तीनों दुकान को मिला कर 52 प्रकार की दवाओं को जब्त किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीम शुक्रवार को फुलवरिया पहुंची. फुलवरिया में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक छापा मारा गया. छापे के दौरान यहां दो एेसी दवाएं मिली, जो एक्सपायर थी.
नियम को ताक पर रख कर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. उधर, गुरुवार को बाइपास रोड स्थित माइक्रो लैब लिमिटेड कंपनी में छापेमारी के बाद लाइसेंस की मांग की गयी है. विभाग के अनुसार माइक्रो लैब कर्नाटका की कंपनी है, जो नेपाल तक दवा की सप्लाई बिना लाइसेंस के करती है. विभाग के अनुसार अगर 24 घंटे के अंदर लाइसेंस नहीं मिलता है, तो गोदाम को सील कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें