27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट स्कूलों में भी अब नियुक्त किये जायेंगे टीइटी पास ट्रेंड शिक्षक

पटना : राज्य के प्राइवेट स्कूलों में भी सरकारी स्कूलों के तर्ज पर टीइटी पास ट्रेंड टीचर बहाल किये जायेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग पहल करने जा रहा है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इस संबंध में विभाग को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है.शिक्षा विभाग को मिल रही सूचना के अनुसार प्राइवेट स्कूलों […]

पटना : राज्य के प्राइवेट स्कूलों में भी सरकारी स्कूलों के तर्ज पर टीइटी पास ट्रेंड टीचर बहाल किये जायेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग पहल करने जा रहा है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इस संबंध में विभाग को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है.शिक्षा विभाग को मिल रही सूचना के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के अधिकार का सही से पालन नहीं किया जा रहा है. नियम के अनुसार सभी निजी स्कूलों में ट्रेंड टीचर नहीं हैं.
कुछ स्कूलों में जहां सिर्फ ट्रेंड टीचर को बहाल किया जाता है, वहीं, अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में अनट्रेंड टीचर ही बहाल हैं. निजी स्कूलों के इन शिक्षकों को उनकी योग्यता और शिक्षा के अधिकार के आधार पर वेतन भी सही रूप से नहीं मिल रहा है.
शिक्षा का अधिकार प्राइवेट स्कूलों में भी पूरी तरह लागू हो सके, इसके लिए शिक्षा विभाग यह पहल करने जा रहा है. शिक्षा विभाग जिलावार प्राइवेट स्कूलों की संख्या, बहाल शिक्षकों की संख्या और इनमें कितने ट्रेंड व कितने अनट्रेंड हैं, उनकी संख्या मांगने की तैयारी कर रहा है. इस आधार पर राज्य में प्राइवेट स्कूलों में ट्रेंड व अनट्रेंड शिक्षकों की संख्या का पता चल सकेगा.
इसके साथ-साथ विभाग प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी गरीब बच्चों के नामांकन की स्थिति का आंकड़ा भी सभी जिलों से मांग रहा है. 2015-16 में प्राइवेट स्कूलों में नामांकित बच्चों की सभी जिलों से अब तक संख्या नहीं आ सकी है.
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा िक प्राइवेट स्कूलों में भी ट्रेंड टीचर को रखना है. सरकार टीइटी पास ट्रेंड टीचर को तो बहाल करती है, लेकिन इसमें समय लगता है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि ट्रेंड अभ्यर्थी सड़क पर घूमें और प्राइवेट स्कूलों में अनट्रेंड टीचर बहाल हों. सरकार प्राइवेट स्कूलों में भी ट्रेंड टीचर बहाल करवायेगी. साथ ही 25 फीसदी गरीब बच्चों का नामांकन भी प्राइवेट स्कूलों में सुनिश्चित कराना है. इसके लिए प्राइमरी डायरेक्टर को कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है.
क्या है नियम
शिक्षा के अधिकार के तहत सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ट्रेंड टीचर ही बहाल किये जाने चाहिए और उन्हें उसी आधार पर वेतन भी दिया जाना चाहिए.
ऐसा नहीं होना चाहिए कि ट्रेंड अभ्यर्थी सड़क पर घूमें और प्राइवेट स्कूलों में अनट्रेंड टीचर बहाल हों. सरकार प्राइवेट स्कूलों में भी ट्रेंड टीचर बहाल करवायेगी.
अशोक चौधरी, िशक्षा मंत्री साथ ही 25% गरीब बच्चों का नामांकन भी सुनिश्चित कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें