Advertisement
एम्स के अटेंडेंट से मांगी दस लाख की रंगदारी
बिहटा : बीते दो सप्ताह पूर्व बिहटा में निजी स्कूल संचालक से मांगी गयी लाखों रुपये की रंगदारी का मामला पुलिस अभी तक सुलझा नहीं सकी थी कि गुरुवार को पटना के एम्स अस्पताल अटेंडेंट से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस घटना […]
बिहटा : बीते दो सप्ताह पूर्व बिहटा में निजी स्कूल संचालक से मांगी गयी लाखों रुपये की रंगदारी का मामला पुलिस अभी तक सुलझा नहीं सकी थी कि गुरुवार को पटना के एम्स अस्पताल अटेंडेंट से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद से पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है. पीड़ित ने बिहटा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर रंगदारी मांगनेवाले की गिरफ्तारी को लेकर मुहिम तेज कर दी है.
इस संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित बहपुरा निवासी पप्पू कुमार पटना एम्स में सहायक के पद पर कार्यरत है. बुधवार की रात 10 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करनेवाले ने उससे पहले इधर – उधर की बातें कीं, फिर दस लाख की रंगदारी की मांग कर दी. साथ ही कहा कि रंगदारी की रकम नहीं देने व पुलिस में शिकायत करने पर पूरे परिवार को मार दिया जायेगा. पीड़ित पप्पू ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वहीं, थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने कहा कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement