28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल वसूली के आधार पर इंजीनियरों को दें वेतन

मुख्य सचिव ने कहा पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बिजली बिल वसूली में कमजोरी को गंभीरता से लिया है. उन्होंने बुधवार को राज्य के सभी जिलाधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्तों से कहा कि जिस इलाके में जितना बिजली बिल वसूल किया जाता है, वहां के इंजीनियरों को उसी आधार पर वेतन का भुगतान […]

मुख्य सचिव ने कहा
पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बिजली बिल वसूली में कमजोरी को गंभीरता से लिया है. उन्होंने बुधवार को राज्य के सभी जिलाधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्तों से कहा कि जिस इलाके में जितना बिजली बिल वसूल किया जाता है, वहां के इंजीनियरों को उसी आधार पर वेतन का भुगतान किया जाये.
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में उन्होंने डीएम और आयुक्त से वसूली में बेहतर करने वाले इंजीनियरों को इंसेंटीव देने का निर्देश दिया. मुख्य सचिवालय में राज्य के सभी डीएम और कमिश्नर के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में श्री सिंह ने कहा कि बेतिया, गोपालगंज, अरवल और गया में बिजली बिल की वसूली की स्थित सबसे बदतर है.
इन जिलों को गंभीरता से लेते हुए वसूली के काम में तेजी लाने का उन्होंने निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने फीडर के अनुसार बिजली की खपत की निगराने का निर्देश देते हुए कहा कि इसका सख्ती से पालन किया जाये. जिस फीडर से जितनी बिजली खपत होती है, उस फीडर से उतना ही बिल वसूल होना चाहिए. मुख्य सचिव ने बिजलीकरण के लिए सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रोजेक्ट को हर हाल में निर्धारित समय में पूरा करें.
ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत ने राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश देते हुए बिजली की चोरी पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहां बिजली बिल का भुगतान नहीं हो रहा है, वहां बिजली बिजली लाइन काटने की कार्रवाई करें. कांफ्रेंसिंग में मनीष कमार वर्मा, आर लक्ष्मणन और संदीप कुमार पुडलकट्टी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें