Advertisement
छात्र राजद के विरोध मार्च में डिप्टी सीएम भी
केंद्र सरकार दलित विरोधी : तेजस्वी प्रसाद यादव पटना : केन्द्र सरकार के मानव संशाधन मंत्री स्मृति ईरानी की बरखास्तगी और रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग काे लेकर निकले छात्र राजद के विरोध मार्च में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल हुए. प्रतिबंधित क्षेत्र डाकबंगला चौराहे पर उपमुख्यमंत्री ने […]
केंद्र सरकार दलित विरोधी : तेजस्वी प्रसाद यादव
पटना : केन्द्र सरकार के मानव संशाधन मंत्री स्मृति ईरानी की बरखास्तगी और रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग काे लेकर निकले छात्र राजद के विरोध मार्च में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल हुए.
प्रतिबंधित क्षेत्र डाकबंगला चौराहे पर उपमुख्यमंत्री ने विरोध
मार्च में शामिल होने के बाद भाषण भी दिया. उनकी मौजूदगी में केंद्रीय
मंत्रियों का पुतला दहन किया गया. इधर, तेजस्वी यादव के डाकबंगला चौराहे पर पहुंचने अैर विरोध मार्च में शामिल होने पर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जतायी है. जिला प्रशासन ने डाक बंगला चौराहे को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर रखा है.
विरोध मार्च को उपमुख्मयंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में दलित विरोधी सरकार नहीं चलेगी. जिस तरह से हैदारबाद के सेंट्रल विश्वविद्यालय में दलित छात्र को आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया वहीं केंद्र के मानव संसाधन मंत्री का दलित विरोधी चेहरा साफ हो गया है.
श्री यादव ने केंद्र सरकार को पूरी तरह छात्र और दलित विरोधी बताया. डाकबंगला चौराहे को पटना उच्च न्यायालय ने प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर रखा है. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि केंद्र सरकार दलित छात्र को उचित मुआवजा और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को बर्खास्त अन्यथा छात्र राजद देशव्यापी आंदोलन करेगा. विरोध मार्च में प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत यादव, पटना महानगर अध्यक्ष आकाश यादव, पटना जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव, प्रदेश महासचिव सूर्यकांत यादव, पटना विवि अध्यक्ष उमर फारूक, ओमप्रकाश आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement