23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाएं

फुलवारीशरीफ : लाभुकों तक सहज और सरल रूप में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में संचार की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. इसी उद्देश्य से विश्व बैंक की महत्वाकांक्षी बीआइएसपीएस परियोजना में राज्यस्तरीय संचार रणनीति तैयार की गयी है़ इसकी सहायता से हर लाभुक को उचित […]

फुलवारीशरीफ : लाभुकों तक सहज और सरल रूप में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में संचार की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है.
इसी उद्देश्य से विश्व बैंक की महत्वाकांक्षी बीआइएसपीएस परियोजना में राज्यस्तरीय संचार रणनीति तैयार की गयी है़ इसकी सहायता से हर लाभुक को उचित संचार माध्यमों से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी जायेगी़ उक्त विचार बुधवार को बामेती परिसर में बीआइएसपीएस परियोजना की संचार रणनीति पर उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) कार्यक्रम के दूसरे एवं अंतिम बैच के उद्घाटन अवसर पर समाज कल्याण के निदेशक इमामुद्दीन अहमद ने व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि बीआइएसपीएस परियोजना की संचार रणनीति का उद्देश्य लाभुकों और योजना के बीच की सूचना खाई पाटना और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है.
इस अवसर पर अपर निःशक्तता आयुक्त अजय कुमार झा ने कहा कि परियोजना के माध्यम से समस्त राज्य के 101 अनुमंडलों में बुनियाद केंद्र नामक सामाजिक देखभाल केंद्र स्थापित किये जायेंगे, जो विधवाओं, विकलांगों व वृद्धजनों को सामाजिक देखभाल प्रदान करेंगे. वरीय प्रशासी पदाधिकारी केके सिन्हा ने बताया कि संचार रणनीति के क्रियान्वयन की शुरुआत 12-13 जनवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम से हुई़ कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक अनुपम तथा डाॅ संजीव ने किया.
सब्जी मंडी के दुकानदारों का प्रदर्शन
पटना सिटी. सड़कों पर सब्जी व फल बेचनेवाले दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर हमेशा प्रशासन उजाड़ने का काम करता है. संगठित होकर दुकानदार इसका विरोध करेंगे. कुछ इसी तरह का संकल्प लेते हुए बुधवार को गायघाट गुड़ की मंडी के सब्जी दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. पटना सिटी फुटपाथ दुकानदार संघ के आह्वान पर दुकानदारों ने प्रदर्शन किया और निजी संस्था द्वारा पटना में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने जुलूस की शक्ल में गये.
इसी प्रकार से मीना बाजार सब्जी मंडी व झाऊगंज स्थित तरकारी बाजार समेत अन्य सब्जी मंडियों से भी दुकानदारों की टोलियां सम्मेलन में शामिल होने गयीं. इसको लेकर दुकानों को बंद रखा. हालांकि, शाम को दुकानें खोल दी गयीं. दुकानदारों का कहना है कि दुकान का आवंटन स्थायी तौर पर प्रशासन नहीं करता है, बल्कि सड़क पर मंडी में दुकानदारी करने की स्थिति में अक्सर अभियान चला कर उजाड़ देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें