35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो पटरी में आयी दरारपटना सिटी. पटना साहिब स्टेशन परिसर में मंगलवार की सुबह डाउन लाइन में दरार आ गयी. हालांकि, मामला प्रकाश में आने के तुरंत बाद ही स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार ने मेकैनिकल गैंग को सूचना दी. इसके बाद मेकैनिकल गैंग ने मरम्मत कर पटरी को दुरुस्त किया. स्टेशन […]

पटना सिटी की खबरें दो पटरी में आयी दरारपटना सिटी. पटना साहिब स्टेशन परिसर में मंगलवार की सुबह डाउन लाइन में दरार आ गयी. हालांकि, मामला प्रकाश में आने के तुरंत बाद ही स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार ने मेकैनिकल गैंग को सूचना दी. इसके बाद मेकैनिकल गैंग ने मरम्मत कर पटरी को दुरुस्त किया. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि दरार की वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं हुआ. दरअसल जिस समय मामला प्रकाश में आया, उस समय डाउन में टाटा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी, जिसे कॉमन लाइन से निकाला गया. इसी बीच पटरी की मरम्मत का कार्य कराया गया. स्टेशन प्रबंधक के अनुसार आधा घंटा में पटरी को दुरुस्त किया गया. स्मृति पर्व पर दी श्रद्धांजलि पटना सिटी. चंद्रवंशी विकास परिषद की ओर से मंगलवार को सरदार दयाल सिंह का द्वितीय स्मृति पर्व मनाया गया. अध्यक्षता प्रबंधक कमेटी तख्त साहिब के सदस्य महाराजा सिंह सोनू ने की. मौके पर गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ व अरदास हुआ. कार्यक्रम में मनोहर सिंह बग्गा, सरदार विश्वनाथ सिंह, जयकृष्ण प्रसाद, सरदार प्रमोद सिंह, विनय कुमार, चंद्रपाल सिंह, राजकुमार चंद्रवंशी, अमरजीत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र चंदेल आदि उपस्थित थे. मंच का स्थापना दिवस आज पटना सिटी. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच बुधवार को स्थापना दिवस देश भर की 700 शाखाओं में मनायेगा. इसी के तहत मंच की पटना सिटी शाखा भी सात दिनों तक बुधवार से कार्यक्रम करेगी. शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि बुधवार को स्लम बस्ती के बच्चों के बीच स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री दी जायेगी. दूसरे दिन चित्रकला व वाद- विवाद प्रतियोगिता के साथ अन्य आयोजन भी मंच की ओर से होगा. आयोजन को लेकर राजकुमार गोयनका, विकास जालान, निशांत सर्राफ, संदीप कमलिया, राजेश ड्रोलिया, विकेश अग्रवाल, अनूप समालपुरिया व विजय मित्तल सक्रिय हैं. कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस मामला डॉक्टर से रंगदारी मांगने कापटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट निवासी डॉ हेना रानी देवनाथ व पति डॉ राजकिशोर प्रसाद से मांगी गयी पांच लाख रुपये रंगदारी के मामले में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की बात कह रही है. पुलिस मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालने में लगी है. इस मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश का कहना है कि पुलिस मामले के उद्भेदन में लगी है. शीघ्र परिणाम आयेगा. बताते चलें कि आलमगंज थाना कांड संख्या 13/16 में दर्ज प्राथमिकी में महिला चिकित्सक ने बताया कि बीते 26 दिसंबर को एक आदमी खुद को सांवत सिंह कह कर आया और कहा कि पांच लाख रुपये नहीं दोगी, तो प्रैक्टिस नहीं करने दूंगा, यह धमकी देकर गया था. नौ जनवरी को धमकी भरा एक पत्र मिला, जिसमें बेऊर मोड़ के पास पांच लाख रुपये पहुंचाने को कहा गया. साथ ही मोबाइल नंबर भी दिया, जिसमें कहा गया कि आने से पहले खबर करना. बीते 12 जनवरी की रात से लगातार फोन करके रंगदारी मांगी जा रही है. दूसरी ओर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खजूरबन्ना स्थित नशेमन कालोनी निवासी व एससीआरटी में कार्यरत मो. अशफाक अहमद के घर छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी मामले में भी पुलिस तफतीश की बात कह रही है, जबकि सोमवार को घर पर फिगर प्रिंट की टीम जांच-पड़ताल को पहुंची थी. गेसिंग कूपन में दो पकड़ाये पटना सिटी. बाइपास थाना पुलिस ने खैरनिया कुआं मुहल्ले में छापेमारी कर गेसिंग कूपन का खुलासा किया है. थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि इस मामले में बड़ी पहाड़ी के शहतू महतो व मालसलामी के पवन को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दरम्यान आठ लोग भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार मुख्य संचालक राजीव उर्फ राजीव मेहता व रामप्रवेश हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शादी का झांसा दे कर रहा शोषण पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र की सकरी गली निवासी प्रकाश के खिलाफ युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड निवासी युवती ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि आरोपित तीन माह से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा है और सोने-चांदी का आभूषण भी रख लिया है. पीड़िता ने पहले महिला कोषांग में शिकायत की थी. जहां पर आरोपित ने शादी का बांड भरा था, फिर मुकर गया है. युवती ने आरोपित की मां-बहन पर भी मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप दर्ज शिकायत में की है. पुलिस मामले मे छानबीन की बात कह रही है. शादी की नीयत से किशोरी अगवा पटना सिटी. मालसलामी के सिमली मुहल्ला निवासी कृष्णा प्रसाद ने शादी की नीयत से नाबालिग बेटी के अगवा किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में अज्ञात को आरोपित बनाते हुए कहा है कि उनकी पुत्री बीते 12 जनवरी से गायब है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. बिजली चोरी में जुर्माना पटना सिटी. मीना बाजार विद्युत कार्यालय के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने छापेमारी अभियान चला बिजली चोरी मामले में जयंत नदंन को दोषी पाते हुए 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इधर, दरगाह रोड निवासी मो शेर हसन कुरैशी पर 31 हजार 59 रुपये का जुर्माना एसडीओ मिथिलेश कुमार मिंटू ने लगाया है. ट्रक के धक्के से पोल टूटा, पांच घंटे बिजली गुल पटना सिटी. दीदारगंज चेक पोस्ट के समीप एनएच पर मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास में ट्रक के धक्के से 11 हजार के हाइटेंशन तार वाला बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण क्षेत्र में लगभग पांच घटे तक बिजली बाधित रही. दीदारगंज व आसपास के एक दर्जन मुहल्लों में बिजली बाधित थी.दूसरी ओर, कटरा बाजार पानी टंकी के समीप में भी हाइटेंशन तार का इंसुलेटर पंक्चर हो जाने की स्थिति में लगभग दो घंटे तक बिजली बाधित रही. इसी प्रकार गायघाट के समीप में हाइटेंशन तार आपस में सट जाने से गायघाट फीडर ब्रेकडाउन हो गया था. बिस्कोमान फीडर को संदलपुर के पास आरएमयू चार्ज करने के लिए दोपहर दो बजे से पांच बजे तक बंद रखा गया था. बिजली संकट के कारण लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा था. रंगरेज को मिले जमीन पटना सिटी. प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव व ऑल इंडिया रंगरेज जाति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष शारीफ अहमद रंगरेज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अतिपिछड़ी जाति में आनेवाले रंगरेज जाति के भूमिहिनों को भी तीन डिसिमिल जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि रंगरेज समाज भी मुख्य धारा से जुड़ सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें