अंदर परीक्षार्थी बाहर अभिभावक रहेंगे कैमरे की नजर में- संवेदनशील परीक्षा केंद्र के अंदर भी लगेगा सीसी टीवी कैमरा संवाददाता, पटनाअभी तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी केवल छात्रों की होती थी. इस बार अभिभावकों की वीडियोग्राफी भी करवायी जायेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के प्रयासों में जुटी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार अभिभावकों पर कड़ी नजर रखने के लिए यह फैसला लिया है. ऐसे में अगर किसी परीक्षा केंद्र पर नकल की सूचना मिलेगी तो उन अभिभावकों को भी कटघरे में लाया जायेगा, जो उस केंद्र के आसपास देखे गये होंगे.- डीइओ के माध्यम से स्कूलों की दी जा रही जानकारी परीक्षा केंद्र के बाहर वीडियोग्राफी की जानकारी डीइओ के माध्यम से स्कूल और कॉलेज को दी जा रही है. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर नकल करवाने में अभिभावक भी शामिल होते हैं. ऐसे कई परीक्षा केंद्र हैं जहां पर अभिभावक सेंटर पर नकल करवाते है. इस कारण हर परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी करवायी जायेगी. संदिग्ध वीडियो सीडी की समिति इंक्वायरी करेगी. – संवेदनशील केंद्रों के परीक्षा हॉल में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा समिति ने इस बार संवेदनशील केंद्रों के परीक्षा हॉल में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. ये वो केंद्र हैं जहां नकल की घटनाएं लगभग हर साल होती हैं. पूरे प्रदेश में मैट्रिक के लिए 1290 और इंटर के लिए 1158 परीक्षा केंद्र बनाये गये है.
BREAKING NEWS
अंदर परीक्षार्थी बाहर अभिभावक रहेंगे कैमरे की नजर में
अंदर परीक्षार्थी बाहर अभिभावक रहेंगे कैमरे की नजर में- संवेदनशील परीक्षा केंद्र के अंदर भी लगेगा सीसी टीवी कैमरा संवाददाता, पटनाअभी तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी केवल छात्रों की होती थी. इस बार अभिभावकों की वीडियोग्राफी भी करवायी जायेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के प्रयासों में जुटी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement