35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग छात्र के सिम कार्ड का मोबाइल बदल कर हो रहा इस्तेमाल

इंजीनियरिंग छात्र के सिम कार्ड का मोबाइल बदल कर हो रहा इस्तेमाल – अब तक पांच अलग-अलग मोबाइल फोन में छात्र के सिम का किया गया है इस्तेमाल – टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस कर रही तलाश, जल्द बरामद करने का दावासंवाददाता, पटना इंजीनियरिंग छात्र अभिजीत मऊआर का अब तक कोई सुराग नहीं मिल […]

इंजीनियरिंग छात्र के सिम कार्ड का मोबाइल बदल कर हो रहा इस्तेमाल – अब तक पांच अलग-अलग मोबाइल फोन में छात्र के सिम का किया गया है इस्तेमाल – टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस कर रही तलाश, जल्द बरामद करने का दावासंवाददाता, पटना इंजीनियरिंग छात्र अभिजीत मऊआर का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. चार दिन बीत जाने के बाद परिजन घबराये हुए हैं. मंगलवार को परिजनों ने पुलिस पदाधिकारियों से भेंट भी की. उधर एसएसपी मनु महाराज ने छात्र की तलाश के लिए टीम का गठन किया है और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी को केस की मॉनीटरिंग सौंपी है. पुलिस ने छात्र के दोनों सिम कार्ड की सीडीआर निकाली है और छानबीन कर रही है. इसके अलावा खास बात यह सामने आयी है कि छात्र के दोनों सिम कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है, वह भी मोबाइल बदल-बदल कर. अब तक पांच अलग-अलग मोबाइल फोन में छात्र के सिम कार्ड का इस्तेमाल हो चुका है. पुलिस काे सभी पांचों मोबाइल फोन की जानकारी मिल गयी है. टावर लोकेशन के आधार पर खोजबीन जारी है. इसमें खास बात यह है कि पांच मोबाइल फोन किसके हैं, छात्र किन लोगों के चंगुल में है, यह पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती है. फिलहाल छानबीन जारी है. वहीं घरवालों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. यहां बता दें कि 14 जनवरी को छात्र पटना से अपने गांव गया था. 16 जनवरी को वापस आते वक्त पटना में उसका अपहरण हो गया. तब से उसका मोबाइल फोन बंद है. घरवालाें को न तो काेई मैसेज आया है और न ही फोन. घरवालों को किसी पर शक नहींअभिजीत के घरवालों को मंगलवार को लॉ एंड ऑर्डर डॉ नोमानी ने अपने कार्यालय में बुलाया था. परिजनों से जानकारी ली गयी. किसी प्रकार की दुश्मनी या धमकी मिलने के बारे में पूछताछ की गयी, लेकिन घरवालों ने इससे इनकार किया है. घरवालों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. उन्हें किसी पर शक भी नहीं है. इस संबंध में घरवालों ने डीआइजी शालीन और एसएसपी मनु महाराज से भी बात की है. उनकी तरफ से आश्वासन दिया गया है. क्या है मामलारोहतास का रहनेवाला इंजीनियरिंग छात्र अभिजित मऊआर 16 जनवरी से लापता है. उसके चचेरे भाई का कहना है कि 16 जनवरी की शाम को वह गांव से पटना आया था. इस दौरान पटना जंकशन से यमुना अपार्टमेंट के पास ज्ञानदीप अपने हॉस्टल में जा रहा था. इसी बीच उसे अगवा कर लिया गया है. कोतवाली पटना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें