पांच साल में 180 फीसदी तक बढ़ गयी फीस – हाल प्राइवेट स्कूलों कारिंकू झा, पटनानया सेशन जहां अभिभावकों को बच्चे के नये क्लास में जाने की खुशी देता है, वहीं जेब ढीली होने का गम भी दे जाता है. हर साल तमाम प्राइवेट स्कूलों में औसतन 10 से 15 फीसदी ट्यूशन फीस बढ़ा दी जाती है. कुछ स्कूलों में तो यह इजाफा 20 फीसदी तक हो जाता है. पिछले पांच साल का आकलन करें, तो अब तक लगभग 180 फीसदी तक ट्यूशन फीस में बढ़ोत्तरी हो चुकी है.600 से बढ़ कर हो गया 1600 अभिभावकों की मानें तो 2010 में अधिकांश स्कूलों की मंथली फीस 600 रुपये के आसपास थी, वही फीस 2015 में बढ़ कर लगभग 1600 हो गयी है, जो कि करीब-करीब 180 परसेंट की बढ़ोत्तरी है. लेकिन, इस बढ़ोत्तरी पर कहीं से कोई रोक भी नहीं लगायी जाती है. दरअसल सीबीएसइ या आइसीएसइ के पास इसकी शिकायत समय पर नहीं किये जाने से वह भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाता है. वहीं फीस बढ़ने के कारण अभिभावक परेशान हो जाते हैं.बोर्ड को कम करके दिखाया जाता है अभिभावकों को ट्यूशन फीस दो या तीन माह पर जमा करना होता है. कुछ स्कूल दो माह का प्रावधान रखे हुए हैं, तो कुछ स्कूलों में यह प्रावधान तीन माह का है. इसके पीछे स्कूल का मकसद सीबीएसइ और आइसीएसइ को कम ट्यूशन फीस दिखाना होता है. एक फेमस स्कूल के टीचर ने बताया कि बोर्ड द्वारा इन्क्वायरी करने पर स्कूल मंथली फीस कम करके दिखाता है. अगर हर माह फीस लेंगे, तो स्कूल के लिए कम करके दिखाना संभव नहीं हो पायेगा. टीचर की सैलरी की देते हैं दुहाई स्कूल वाले टीचर्स की सैलरी और स्कूल डेवलपमेंट के नाम पर ट्यूशन फीस में बढ़ोत्तरी करते हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक टीचर ने बताया कि टीचर्स की सैलरी में पांच फीसदी तक ही बढ़ोतरी होती है, लेकिन ट्यूशन फीस में हर साल 10 से 20 फीसदी तक स्कूलवाले बढ़ोत्तरी करते हैं. कई स्कूलाें में तो 20 साल से टीचिंग कर रहे पुराने टीचर्स को अब तक डीए आदि की सुविधा तक नहीं दी गयी है.
BREAKING NEWS
पांच साल में 180 फीसदी तक बढ़ गयी फीस
पांच साल में 180 फीसदी तक बढ़ गयी फीस – हाल प्राइवेट स्कूलों कारिंकू झा, पटनानया सेशन जहां अभिभावकों को बच्चे के नये क्लास में जाने की खुशी देता है, वहीं जेब ढीली होने का गम भी दे जाता है. हर साल तमाम प्राइवेट स्कूलों में औसतन 10 से 15 फीसदी ट्यूशन फीस बढ़ा दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement