इनकम टैक्स उतरें या बोरिंग रोड, किराया 9 रुपयेऑटो चालकों की मनमानी से यात्री परेशान, अधिकारी नहीं करते कोई निदान प्रहलाद कुमार, पटनास्टेशन से बोरिंग रोड का किराया नौ रुपये है. लेकिन, आप इनकम टैक्स पर भी उतरेंगे, तो पूरे नौ रुपये देने होंगे. सरकारी रेट नहीं लागू होने से आटो चालकों की मनमानी बढ़ गयी है. आॅटो चालक यात्रियों को कहीं भी उतार देते हैं और मनमाना भाड़ा भी वसूल लेते हैं. जो यात्री ऐसा नहीं करते हैं उन्हें चालक से झगड़ा भी करना पड़ता है. इन परशानियों के बावजूद अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. पर तीन की जगह बिठाते हैं चार यात्री यात्रियों की सुविधा के नाम पर ऑटो भाड़ा बढ़ाया गया. आगे यात्री नहीं बैठाने की शर्त पर चालकों ने अपने मन से रेट तय कर लिया. इसके बाद भी चालक अपने साथ आगे दो या तीन यात्री बैठाते हैं. जब यात्री इसका विरोध करते हैं, तो उन्हें उतार दिया जाता है. उनसे कहा जाता है, तुम दूसरे ऑटो से जाओ. ऐसे में यात्रियों की मजबूरी बढ़ जाती है और वह जैसे तैसे पूरा पैसा देकर सफर करते है. महिलाओं को अधिक परेशानी राजाबाजार व कुर्जी रूट पर चलने वाले ऑटो में महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है. अगर वह लोकल उतर जाये और तय भाड़ा से एक रुपया भी कम दें तो ऑटो चालक उनके साथ बदतमीजी करते हैं. वे इतना बुरा बोलते है कि महिलाएं व लड़कियां परेशान हो जाती हैं. कहां से कहां तक कितना भाड़ा – कारगिल चौक से स्टेशन : सात रुपये, मौर्या लोक पांच रुपये, लेकिन उससे आगे उतरने पर सात रुपये देने पड़ते हैं – गांधी मैदान से कुर्जी : नौ रुपये, राजापुर पुल सात रुपये उसके पीछे अगर गोलघर पर भी उतरेंगे, तो भी सात रुपये देने पड़ते हैं. – गांधी मैदान से दानापुर (बिक्रम ) : 15 रुपये, कुर्जी सात रुपये, राजापुर पुल छह रुपये, पुलिस लाइन पांच रुपये. इसके पीछे कहीं भी उतरने पर सवारी को पांच रुपये देने पड़ते हैं. इसके अलावे कुर्जी के बाद कहीं भी उतरने पर 15 रुपये वसूलते हैं. – स्टेशन से बोरिंग रोड : नौ रुपये, उससे पीछे तारा मंडल तक नौ रुपये. तारामंडल के पीछे सात रुपये भाड़ा देना होता है. – स्टेशन से आशियाना : 15 रुपये, हाइकोर्ट तक 10 रुपये. अगर इस दोनों के बीच में कहीं भी उतरेंगे, तो आपको 15 रुपये देने पड़ेंगे. कोट : लोकल सवारी को पैसा अधिक देना पड़ रहा है. इस कारण से ऑटो चालक व यात्रियों के बीच हर दिन हंगामा होता है. हम सरकार से मांग करते रहते हैं कि वह यात्री व चालक के हित में भाड़ा तय करे. लेकिन, कुछ होता नहीं है. यात्रियों की परेशानी को लेकर हम चालकों से बात करेंगे. प्रीपेड ऑटो चालक संघ के महामंत्री नवीन मिश्रा. कोट : लोकल यात्रा करने वालों के लिए इस तरह का रेट सही नहीं है. इसको लेकर विवाद भी होता है. अगर सरकार चाहेगी, तो रेट लागू कर यह परेशानी दूर कर सकती है. हम अपने स्तर से कोशिश करेंगे कि चालकों से बात कर रेट में कुछ संशोधन करवायें. बिहार राज्य ऑटो रिक्सा टेम्पू चालक संघ के महामंत्री मुर्तजा अली. कोट : यात्रियों की परेशानी को दूर करने को लेकर काम हो रहा है. सरकारी रेट लागू होने के बाद यात्रियों की यह परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जायेगी. फिलहाल इसको लेकर संघ से बात की जायेगी, ताकि लोगों के जेब पर कम बोझ पड़े. पटना डीटीओ सुरेंद्र झा.
BREAKING NEWS
इनकम टैक्स उतरें या बोरिंग रोड, किराया 9 रुपये
इनकम टैक्स उतरें या बोरिंग रोड, किराया 9 रुपयेऑटो चालकों की मनमानी से यात्री परेशान, अधिकारी नहीं करते कोई निदान प्रहलाद कुमार, पटनास्टेशन से बोरिंग रोड का किराया नौ रुपये है. लेकिन, आप इनकम टैक्स पर भी उतरेंगे, तो पूरे नौ रुपये देने होंगे. सरकारी रेट नहीं लागू होने से आटो चालकों की मनमानी बढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement