Advertisement
गांधी मैदान में 24 घंटे बिजली के लिए लगेगा जेनरेटर
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा, 20 तक कर लें गांधी मैदान में बिजली की व्यवस्था पटना : गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक मिनट भी बिजली नहीं कटेगी. प्रशासन ने बिजली विभाग को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ जेनरेटर की भी व्यवस्था रखने का निर्देश दिया […]
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा, 20 तक कर लें गांधी मैदान में बिजली की व्यवस्था
पटना : गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक मिनट भी बिजली नहीं कटेगी. प्रशासन ने बिजली विभाग को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ जेनरेटर की भी व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है.
20 जनवरी तक बिजली की पूरी व्यवस्था हर हाल में कर ली जायेगी और इसकी रिपोर्ट भी विभाग द्वारा इसी दिन प्रशासन को सौंपना होगा. जेनरेटर की व्यवस्था इस कारण रहेगी, ताकि महामहिम राज्यपाल का संबोधन बाधित होने की संभावना नहीं हो. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि गांधी मैदान के चारो ओर हाइमास्ट लाइटों चालू रहे और पूर्ण रूप से फंक्शनल हो, ताकि समारोह की तैयारियों में कोई कठिनाई नहीं हो. गांधी मैदान के चारो तरफ भीतरी और बाहरी भाग तथा पार्क की सफाई होनी चाहिए. 20 जनवरी तक पहले स्तर की सफाई कर ली जायेगी. मैदान के अंदर इसके बाद कोई जानवर या ठेला भेंडरवाला नहीं प्रवेश कर सके, इसकी व्यवस्था रहेगी. गांधी मैदान के चौकीदारों को इसमें लगाया जायेगा.
समारोह के दौरान हो सकती है धुंध
जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान धुंध व कुहासा की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए मैदान में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था जरूरी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सिटी एसपी के निर्देश में आवश्यकतानुसार लाइटिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए. सभी गोलंबरों विशेषकर राजभवन से गांधी मैदान तक की सड़कों पर स्थित गोलंबरों पर बिजली की सजावट की जायेगी. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी और एएसपी गांधी मैदान के अंदर और बाहर बिजली से संबंधित सभी कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement