35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर बोले-आयुक्त साहब, सैलरी लेते हैं तो काम आप ही करेंगे न

नगर निगम में छिड़ी जंग : होल्डिंग टैक्स पर बहस, बैठक छोड़ िनकले नगर आयुक्त पटना : नगर निगम स्थायी समिति की सोमवार को हुई बैठक हंगामेदार रही. शत प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर मेयर अफजल इमाम के साथ हुई बहस के बाद नगर आयुक्त जय सिंह बैठक छोड़ बाहर निकल गये और अपने […]

नगर निगम में छिड़ी जंग : होल्डिंग टैक्स पर बहस, बैठक छोड़ िनकले नगर आयुक्त
पटना : नगर निगम स्थायी समिति की सोमवार को हुई बैठक हंगामेदार रही. शत प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर मेयर अफजल इमाम के साथ हुई बहस के बाद नगर आयुक्त जय सिंह बैठक छोड़ बाहर निकल गये और अपने दफ्तर आ गये. उन्होंने बैठक के अमर्यादित होने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा ही होता रहा तो निगम अधिकारी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.
इसलिए बिगड़ गयी बात
मेयर ने नगर आयुक्त से होल्डिंग टैक्स वसूली पर जवाब मांगा. प्रशासन ने जवाब दिया उसमें 20 से 25 प्रतिशत ही प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) फाइल होने की बात कही गयी.
इस पर मेयर ने कहा कि होल्डिंग टैक्स की वसूली पर विभाग भी आपत्ति जाहिर कर चुका है. एक समय सीमा तय करें और शत प्रतिशत होल्डिंग वसूली सुनिश्चित करें. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि कर संग्राहकों को घर-घर जाने का आदेश दिया गया है.
स्थायी समिति के निर्णय के आलोक में कैंप भी लगाया गया, लेकिन पब्लिक टर्न-अप नहीं हो रही है. पब्लिक को भी सहयोग करना होगा. इसके जवाब में मेयर ने कहा कि निगम राजस्व से आपकी सैलरी मिल रही है. काम आप ही करेंगे न. इतना कहना था कि बैठक में गहमा-गहमी शुरू हो गयी और नगर आयुक्त बैठक छोड़ बाहर निकल आये.
3:30 बजे बैठक में पहुंचे थे नगर आयुक्त
इससे पहले बैठक निर्धारित समय पर दो बजे शुरू हो गयी. तब नगर आयुक्त जय सिंह के बदले अपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक थे. साढ़े तीन बजे नगर आयुक्त जय सिंह बैठक में शामिल हुए.
कर संग्राहक या अधिवक्ता कोई मसला नहीं है, मसला नागरिक सुविधा है. नगर आयुक्त पब्लिक पर दोष थोप रहे हैं. इसको लेकर पूछ-ताछ अमर्यादित कहां से है. अफजल इमाम, मेयर, नगर आयुक्त
होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं, बैठक में अमर्यादित तरीके से बात की जा रही थी. यह ठीक नहीं है. इसी वजह से बैठक छोड़ कर चला आया.जय सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें