झारखंड में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर बिहार के कई जिलों पर पड़ेगा. इस कारण से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी और आसमान में बादल छाये रहेंगे. ऐसे में सूर्य की रोशनी सीधी धरती पर नहीं पहुंच पायेगी और सुबह में कोहरे का भी असर रहेगा. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
Advertisement
दो दिनों तक ठंडी रहेगी सूर्य की रोशनी
पटना: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मौसमी बदलाव से अब झारखंड में कब दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके कारण अगले दो दिनों तक राजधानी में बादल छाये रहेंगे और तेज हवा भी रहेगी. ऐसे में सूर्य की रोशनी लोगों को थोड़ी ठंडी लगेगी और गया, भागलपुर, पूर्णिया सहित झारखंड से सटे जिलों […]
पटना: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मौसमी बदलाव से अब झारखंड में कब दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके कारण अगले दो दिनों तक राजधानी में बादल छाये रहेंगे और तेज हवा भी रहेगी. ऐसे में सूर्य की रोशनी लोगों को थोड़ी ठंडी लगेगी और गया, भागलपुर, पूर्णिया सहित झारखंड से सटे जिलों में बूंदा-बांदी होने की संभावना है. यह बदलाव मंगलवार तक देखने को मिलेगा. उसके बाद बुधवार से दोबारा तापमान सामान्य होने लगेगा.
झारखंड में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर बिहार के कई जिलों पर पड़ेगा. इस कारण से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी और आसमान में बादल छाये रहेंगे. ऐसे में सूर्य की रोशनी सीधी धरती पर नहीं पहुंच पायेगी और सुबह में कोहरे का भी असर रहेगा. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण से बिहार के कई जिलों में बूंदा-बांदी होने की संभावना है. पटना में बादल छाये रहेंगे और दिन में हवा भी तेज रहेगी और सूर्य की रोशनी देर से धरती पर आयेगी. यह बदलाव दो दिनों तक देखने को मिलेगा.
आके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement