35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिरडी की तर्ज पर सांर्इं शिव मंदिर में सत्यनारायण पूजा19 व 20 को

शिरडी की तर्ज पर सांर्इं शिव मंदिर में सत्यनारायण पूजा19 व 20 कोसांईं भक्त निकालेंगे शोभायात्रा संवाददाता, पटनामनसा पुरण देवी सांईं शिव कृपा मंदिर परिसर में 19 व 20 जनवरी को शिरडी की तर्ज पर सांईं सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया जायेगा. सत्यनारायण पूजा में 25 भक्तों के जोड़े एक साथ पूजन करेंगे. उसके बाद […]

शिरडी की तर्ज पर सांर्इं शिव मंदिर में सत्यनारायण पूजा19 व 20 कोसांईं भक्त निकालेंगे शोभायात्रा संवाददाता, पटनामनसा पुरण देवी सांईं शिव कृपा मंदिर परिसर में 19 व 20 जनवरी को शिरडी की तर्ज पर सांईं सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया जायेगा. सत्यनारायण पूजा में 25 भक्तों के जोड़े एक साथ पूजन करेंगे. उसके बाद हवन व आरती होगी. साथ ही सांईं शोभायात्रा भी निकाली जायेगी. जिसमें हजारों की संख्या में सांईं भक्त शामिल होंगे. ये बातें मंदिर के अध्यक्ष मयंक भूषण पाठक ने रविवार को प्रेस कांन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि 19 व 20 जनवरी को मनसा पुरण देवी सांईं मंदिर का पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा. प्रेस वार्ता में सचिव अरविंद कुमार, विनय सिंह, आचार्य धनंजय तिवारी, कुमार राहुल व ग्रिजेश कुमार मौजूद थे. राजवंशी नगर हनुमान मंदिर तक जायेगी यात्राशोभायात्रा सांईं मार्ग से बेली रोड होते हुए राजवंशी नगर हनुमान मंदिर तक जायेगी. वहीं, वापसी में शोभायात्रा बेली रोड होते हुए खाजपुरा शिव मंदिर तक आयेगी. इसके बाद शाम में सांईं भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में होगा, जिसमें मुंबई के सांईं भजन गायक शैलेंद्र भारती मौजूद रहेंगे. 20 को विशेष पूजा व भंडारे का आयोजनवार्षिकोत्सव के दूसरे दिन विशेष पूजा की व्यवस्था की गयी है. पूजा के बाद विशाल भंडारे का अायोजन किया गया है, जिसमें हजारों सांईं भक्त भाग लेंगे व प्रसाद ग्रहण करेंगे. मौके पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें