बैंक रोड में शादी-विवाह के लिए अत्याधुनिक भवन बनायेगा अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्टसंवाददाता, पटना अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के न्यासियों की बैठक रविवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष पी के अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सचिव अमर अग्रवाल ने बताया की ट्रस्ट द्वारा बैंक रोड पटना में सात कट्ठा जमीन की खरीद की गयी है. इस जमीन पर शादी-विवाह हेतु अत्याधुनिक भवन का निर्माण कराया जायेगा. भवन में सभी सुविधा से युक्त 40 कमरे रहेंगे और 40 से अधिक गाड़ी के पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी. श्री अग्रवाल ने बताया की इस भवन का किराया भी होटलों और अन्य भवनों से कम रखा जायेगा, जिससे साधारण व्यक्ति भी इसका लाभ उठा सके. ट्रस्ट के अध्यक्ष पी के अग्रवाल ने बताया की ट्रस्ट द्वारा इस भवन में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की जायेगी. साथ ही गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्तियों के आंखों का आपरेशन निःशुल्क करवाया जायेगा. ट्रस्ट की बैठक में ओम पोद्दार, चांद बिहारी अग्रवाल, शम्भू दयाल अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल सहित ट्रस्ट के सभी न्यासी सपरिवार उपस्थित थे.
बैंक रोड में शादी-विवाह के लिए अत्याधुनिक भवन बनायेगा अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट
बैंक रोड में शादी-विवाह के लिए अत्याधुनिक भवन बनायेगा अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्टसंवाददाता, पटना अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के न्यासियों की बैठक रविवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष पी के अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सचिव अमर अग्रवाल ने बताया की ट्रस्ट द्वारा बैंक रोड पटना में सात कट्ठा जमीन की खरीद की गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement